Asia Cup 2025: सुपर फोर टीमों में शामिल ऐसे 4 खिलाड़ी जो बदल सकते हैं मैच का रुख
आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं
अद्यतन - Sep 19, 2025 5:37 pm

भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के टॉप चार में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। जारी एशिया कप में ये सभी टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कारण यूएई में माहौल काफी रोमांचक हो गया है। आगे होने वाले सभी मैचेस प्रत्येक टीम के लिए एक तरीके का वर्चुअल नॉक-आउट बन जाएगा।
भारत, आज अपना आखिर ग्रुप मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ खेलेगा, और कल पाकिस्तान इसी मैदान में श्रीलंका के विरुद्ध टॉप चार का पहला मैच खेलेगी। इसी मैच के साथ एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज की शुरुआत होगी।
हर खेमा आशा करेगा की उनके खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बेहतर करें। हालांकि, सुपर फोर में पहुंचने वाली टीमों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। तो आइए इस खबर में उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
1. पथुम निसांका (श्रीलंका)

श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका ने अब तक इस प्रतियोगिता में काफी अच्छे फॉर्म में दिखे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने बल्ले से मात्र तीन पारियों में 41.33 की औसत से 124 रन बनाए हैं। पथुम ने श्रीलंका को न केवल स्थिरता दी है, बल्कि उन्होंने जरूरत पड़ने पर तेज़ी से रन भी बनाए हैं। इसलिए वे अपनी टीम के बहुमूल्य खिलाड़ियों में से एक हैं।
कई बार निसंका ने श्रीलंका की बल्लेबाज़ी को संभाला है और पारी की शुरुआत में कीमती रन भी बनाकर दिखाए हैं। वह लंकाई टीम के ऐसे खिलाड़ी को अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं।