Asia Cup 2025: ‘ऐसा लगा जैसे वो नेट्स में बैटिंग कर रहे हों’ अभिषेक की बल्लेबाजी का कायल हुआ ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रनों की कमाल की पारी खेली थी।
अद्यतन - Sep 22, 2025 8:26 pm

यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में भारत ने अब ताक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को मैच जिताया है। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सभी मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों का दिल जीत लिया है।
तो वहीं, अब इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ भी शामिल हैं। अभिषेक की पाकिस्तान के विरुद्ध सुपर फोर मैच में शानदार और अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी ने मिस्बाह को भी उनका प्रशंसक बना दिया।
अभिषेक ने बल्लेबाज़ी की शुरुआत फाइन लेग पर एक छक्के से की, जिसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने मात्र 39 गेंदों में 74 रन बनाकर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई। पंजाब के लिए खेलने वाले अभिषेक ने अपनी पारी में छह चौके और पाँच छक्के लगाए, इसी के कारण भारत ने 172 रनों का कुल स्कोर 18.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
मिस्बाह ने भारतीय सलामी बल्लेबाज के कौशल और स्वभाव की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने मैच के बाद टैपमेड पर कहा कि, “वे पाकिस्तान के विरुद्ध पहली बार खेल रहे थे, लेकिन फिर भी वे किसी भी तरह की परेशानी में नजर नहीं आए। ऐसा लग रहा था जैसे वे नेट्स में खेल रहे हों।” अभिषेक ने ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान के खिलाफ केवल 13 गेंदों में 31 रन बनाए थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता में अब तक कुल 173 रन बनाए हैं।
मिस्बाह उल हक़ ने बताया अभिषेक के शानदार प्रदर्शन का राज़
मिस्बाह ने समझाया कि अभिषेक के पास अपने शॉट्स के लिए एक स्पष्ट गेम प्लान है, जिसमें वह विरोधी तेज गेंदबाजों की अलग-अलग लाइनों और लेंथ को निशाना बनाते हैं। मिस्बाह ने आगे कहा, “एक तेज गेंदबाज के लिए मुख्य हथियार ‘हार्ड लेंथ’ होती है। लेकिन अगर गेंद की लाइन सही न हो, तो आपको दंडित किया जाता है। शाहीन ने उन ‘हार्ड लेंथ’ पर गेंद डालने की कोशिश की और अभिषेक ने भी उनका सम्मान किया। लेकिन जैसे ही गेंद छोटी या फुल होती थी, वह जगह बनाकर उसे जोरदार तरीके से मारते थे।”