Asia Cup 2025: भारत बनाम ओमान मुकाबले की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11
भारत और ओमान के बीच एशिया कप के 12वें मैच में मुकाबला होगा।
अद्यतन - Sep 19, 2025 11:05 am

भारत और ओमान के बीच जारी एशिया कप 2025 के 12वें मैच का रोमांचक मुकाबला 19 सितंबर, शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा।
भारत 2025 एशिया कप के सुपर-फोर स्टेज में पहुंचने वाली पहली टीम थी। उन्होंने अपना अभियान यूएई के खिलाफ नौ विकेट की जीत से शुरू किया। इसके बाद, भारतीय टीम ने अपने अगले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम प्रबल दावेदार है। यह मैच ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, इसलिए वे कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
ओमान पहले दो मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। पाकिस्तान के खिलाफ वे 93 रन से हारा। इसके बाद यूएई के खिलाफ मैच में जतिंदर सिंह और उनकी टीम 42 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ओमान अब मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके अपने अभियान का अंत करना चाहेगा।
भारत बनाम ओमान मैच डिटेल्स
मैच | भारत बनाम ओमान, मैच 12, एशिया कप 2025 |
वेन्यू | शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी |
तारीख और समय | शुक्रवार, 19 सितंबर, रात 8:00 बजे (भारतीय समय के अनुसार) |
लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग | सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनीलिव (ऐप और वेबसाइट), और यूपटीवी (ऐप और वेबसाइट) |
शेख जायेद स्टेडियम पिच रिपोर्ट
2025 एशिया कप में अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पहले पांच मैचों में, पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 160 रहा है। इनमें से तीन मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रणनीति हो सकती है।
भारत बनाम ओमान हेड टू हेड
भारत और ओमान के बीच अब तक कोई टी20आई मैच नहीं हुआ है।
भारत और ओमान संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कालीम, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, विनय शुक्ला (विकेटकीपर), जीतन रामनंदी, हसनैन शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।