Asia Cup 2025: वे 5 क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जो इस बार एशिया कप में टूट सकते हैं 

Asia Cup 2025: वे 5 क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जो इस बार एशिया कप में टूट सकते हैं 

एशिया कप 2025 की शुरुआत आज 9 सितंबर से हो चुकी है।

Asia Cup 2025 (Image Credit- Twitter X)
Asia Cup 2025 (Image Credit- Twitter X)

एशिया कप के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। यह टूर्नामेंट इस बार 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में गत चैंपियन भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान व मेजबान यूएई शामिल है। तो वहीं, ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग शामिल है।

गौरतलब है कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी, लेकिन साल 2016 में पहली बार इसे टी20 फाॅर्मेट में खेला गया था। तो वहीं, इस बार भी इसे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है। खैर, इन सालों में एशिया कप के दौरान कई क्रिकेट रिकाॅर्ड्स बने और टूटे, लेकिन इस खबर हम आपको ऐसे पांच रिकाॅर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बार टूट सकते हैं:

एशिया कप 2025 में टूट सकते हैं ये 5 रिकाॅर्ड

5. एशिया कप में सबसे ज्यादा (टी20 में)

एशिया कप के T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने खेले गए 10 मैचों में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए हैं। हालांकि, इस सीजन अफगानिस्तान के उप कप्तान इब्राहिम जादरान के पास विराट कोहली के इस रिकार्ड को तोड़ने का मौका होगा।

जादरान ने एशिया कप में खेले पांच मैचों में 65.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 196 रन बनाए हैं। अगर वह इस सीजन 233 रन और बना लेते हैं, तो वह इस एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

4. एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट (टी20 में)

भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप के T20 फॉर्मेट में खेले गए 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वह एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, साल 2025 में भुवनेश्वर का यह रिकॉर्ड टूट सकता है।

अफगानिस्तान के राशिद खान जिन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इस टूर्नामेंट में तीन विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो वह एशिया कप के T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ देंगे।

3. सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (टी20 में)

गौरतलब है कि एशिया कप के T20 फॉर्मेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, इससे पहले 2016 एशिया कप में हांगकांग के बाबर हयात ने 122 रनों की पारी खेली थी। इस हिसाब से देखकर लग रहा है कि वह इस बार भी ऐसी कोई परी खेल पाए, तो वह विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।

2. एशिया कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन

बता दें कि एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सनत जयसूर्या के नाम है, जिन्होंने 2008 में हुए एशिया कप में कुल 378 रन बनाए थे।

हालांकि, यह वनडे फॉर्मेट था, लेकिन T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन एक सीजन में मोहम्मद रिजवान ने बनाए है। रिजवान ने 2022 में हुए एशिया कप में कुल 281 रन बनाए थे। एशिय कप के इस सीजन में अलग-अलग टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रिजवान को एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।

1. पहली टीम जो एशिया कप को दो बार जीत सकती है

गौरतलब है कि एशिया कप को भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 8 बार जीता है। हालांकि, T20 फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका ने एक-एक बार एशिया कप को अपने नाम किया है। इस हिसाब से अगर 2025 में भारत और श्रीलंका में से कोई एक टीम खिताब जीतने में सफल रही, तो दोनों में से कोई भी ऐसी पहली टीम बन जाएगी, जो एशिया कप के T20 फॉर्मेट को कुल दो बार जीत चुकी हो। 

close whatsapp