Asian Games 2023 IND W vs BAN W: बांग्लादेश को हरा फ़ाइनल में पहुंची Team India, पूजा वस्त्राकर ने झटके 4 विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asian Games 2023 IND W vs BAN W: बांग्लादेश को हरा फ़ाइनल में पहुंची Team India, पूजा वस्त्राकर ने झटके 4 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली।

Asian Games Final Team India (Photo Source: Twitter)
Asian Games Final Team India (Photo Source: Twitter)

एशियन गेम्स (Asian Games) में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को आठ विकेट से जीता। पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। बता दें टॉस जीतकर बांग्लादेश महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 51 रन ही बनाए। इस टीम की ओर से किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पांच खिलाड़ियों ने तो खाता तक नहीं खोला। भारत की खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली

पूजा ने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। भारत ने 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए और लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 15 गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा ने 17 रन का योगदान दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गई है।

जिसके बाद अब टीम इंडिया का फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान या श्रीलंका से होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, एशियन गेम्स में भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है। दरअसल मलेशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद एशियन गेम्स में भारत सेमीफाइनल में पहुंचा था।

वहीं भारतीय वीमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बैन के कारण पिछले मैच में नहीं खेल सकी थी लेकिन अगले मुकाबले में वह मैदान पर नजर आएंगी। साथ ही भारतीय मेंस टीम एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में उतरेगी। दरअसल, टीम इंडिया को बेहतर रैंकिंग के कारण सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिली है। बता दें यह सेमीफाइनल मुकाबले 6 अक्टूबर को खेले जाएंगे और 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: जानें भगवान शिव से प्रेरित नए Varanasi Cricket Stadium की विशेषताएं क्या हैं?

close whatsapp