Asian Games 2023: नेपाल ने रचा इतिहास, 120 गेंदों में ठोके 314 रन, टूटा युवराज सिंह का सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asian Games 2023: नेपाल ने रचा इतिहास, 120 गेंदों में ठोके 314 रन, टूटा युवराज सिंह का सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में नेपाल ने 273 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

Nepal Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
Nepal Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

Asian Games 2023, Nepal vs Mongolia: एशियन गेम्स 2023 में मेन्स क्रिकेट राउंड का पहला मुकाबला नेपाल और मंगोलिया के बीच 27 सितंबर को खेला गया। नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 314 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगोलिया 41 रनों पर ऑलआउट हो गई और नेपाल (Nepal) ने 273 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मंगोलिया के खिलाफ नेपाल की यह जीत अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।

आपको बता दें नेपाल टी-20 इंटरनेशनल में 300 से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली टीम है। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में 278 रन बनाए थे। नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह (Dipendra Singh) और कुशाल मल्ला (Kushal Malla) ने भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

Nepal टीम ने अपने नाम किए बड़े रिकॉर्ड

मंगोलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल (Nepal) को ठीक-ठाक शुरूआत मिली थी। Aasif Sheikh और Kushal Bhurtel के बीच पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई थी। जिसके बाद Kushal Malla, Rohit Paudel और दीपेंद्र सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जलवा बिखेरा। कुशाल मल्ला ने 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से 137 रनों की नाबाद पारी खेली।

कुशाल मल्ला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कुशाल मल्ला ने मात्र 34 गेंदों में शतक पूरा किया था। कुशाल मल्ला से पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम था, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था। कप्तान रोहित पौडेल ने 27 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली।

दीपेंद्र सिंह ने मंगोलिया के खिलाफ अपनी पहली 6 गेंदों में छक्का जड़ा। दीपेंद्र सिंह ने मात्र 9 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

यह भी पढ़े- सितंबर 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

दीपेंद्र सिंह ने 10 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली। नेपाल की टीम ने अपनी पारी के दौरान 26 छक्के जड़े हैं, जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है। नेपाल से पहले एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड अफगानिस्तान की टीम के नाम था, अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में 22 छक्के जड़े थे।

close whatsapp