KKR के खिलाफ मैच के बाद गुजरात टाइटंस के किसी भी खिलाड़ी ने नहीं छोड़ा यश दयाल का साथ: टीम के सहायक कोच मिथुन मन्हास - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR के खिलाफ मैच के बाद गुजरात टाइटंस के किसी भी खिलाड़ी ने नहीं छोड़ा यश दयाल का साथ: टीम के सहायक कोच मिथुन मन्हास

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस पहली टीम है जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

Yash Dayal and Mithun Manhas (Pic Source-Twitter)
Yash Dayal and Mithun Manhas (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के सहायक कोच मिथुन मन्हास ने इस बात का खुलासा किया कि टीम के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद पूरी तरीके से टूट चुके थे। हालांकि उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 15 मई को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की।

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू सिंह ने यश दयाल के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े थे और अपनी टीम को इस महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई थी। इस मैच के बाद यश दयाल की तबीयत भी काफी खराब हो गई थी और साथ ही उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

तमाम लोग यश दयाल की जमकर आलोचना कर रहे थे लेकिन उसके बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम मैनेजमेंट ने उनका पूरा सपोर्ट किया। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी यह बताया था कि KKR के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद यश दयाल बीमार हो गए थे और उन्होंने काफी वजन कम किया।

खिलाड़ियों के लिए आसपास का माहौल अच्छा होना बेहद जरूरी है: मिथुन मन्हास

इंडिया टुडे के मुताबिक मिथुन मन्हास ने कहा कि, ‘किसी भी खिलाड़ी के लिए आसपास का माहौल अच्छा होना बेहद जरूरी है। एक खिलाड़ी फूल जैसा होता है, आप उस पर रोज पानी डालेंगे और उसकी अच्छी तरह से देखरेख करेंगे तो उसमें काफी निखार देखने को मिलेगा। अगर फूल के साथ कुछ गलत है तो आपको उसको तोड़कर फेंकना नहीं चाहिए। आपको उसकी देखरेख करनी चाहिए।

कुछ ऐसा ही खिलाड़ियों के साथ भी है मानसिक रूप से भी और शारीरिक रूप से भी। 2 महीने के लिए आप पूरी तरह से एक परिवार हो जाते हैं और आपको एक दूसरे के ऊपर भरोसा करना चाहिए। इससे सब लोग एक दूसरे की देखभाल अच्छी तरह से कर सकते हैं।’

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस पहली टीम है जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से मात दी थी।

close whatsapp