'आपको इस स्तर पर लगातार प्रदर्शन करना होता है' श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार पारी खेलने वाले इशान किशन ने कुछ इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आपको इस स्तर पर लगातार प्रदर्शन करना होता है’ श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार पारी खेलने वाले इशान किशन ने कुछ इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जायेगा।

Ishan Kishan
Ishan Kishan. (Photo Source: BCCI)

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शानदार तरीके से जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 200 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इशान ने अपनी इस तूफानी पारी में 10 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 62 रनों के बड़े अंतर जीत दर्ज की। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 44 और श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। हालांकि इशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में बल्ले से संघर्ष करते नजर आये थे।

“हमे तैयार रहना होगा, नेट्स में तैयारी करनी होगी”- इशान किशन

इशान किशन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि”जब आप इस तरह के स्तर पर आते हैं, तो भारतीय टीम के लिए खेलते हुए, आपको मिलने वाले हर मौके के लिए तैयार रहना पड़ता है। क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आप एक स्थान की मांग नहीं कर सकते। हमें तैयार रहना होगा, नेट्स की तैयारी करनी होगी और अपने सीनियर्स को देखना होगा जो उस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हम इसी तरह सीखते हैं।”

उन्होंने कहा “यह सिर्फ इतना नहीं है कि आप वहां जाते हैं और आपको खुलने का मौका मिलता है। आपको अपने समय का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन जब आप इसे प्राप्त करते हैं तो आपको इसका फायदा उठाना होता है। इतना क्रिकेट खेलने के बाद, हम इस स्थिति के अभ्यस्त हो जाते हैं कि कठिन समय आएगा लेकिन उस समय तटस्थ रहना महत्वपूर्ण है।”

इशान किशन आईपीएल 2022 की नीलामी में इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। बायें हाथ के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 15.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 26 फरवरी को खेला जायेगा।

close whatsapp