तो आखिर खुल ही गया आईपीएल 2023 में अथर्व तायड़े के प्रभावशाली प्रदर्शन के पीछे का राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो आखिर खुल ही गया आईपीएल 2023 में अथर्व तायड़े के प्रभावशाली प्रदर्शन के पीछे का राज

अथर्व तायड़े खुलसा किया कि ब्रैड हैडिन ने उनके खेल पर बहुत ज्यादा काम किया है।

Atharva Taide and Brad Haddin. (Image Source: Getty Images/Instagram)
Atharva Taide and Brad Haddin. (Image Source: Getty Images/Instagram)

विदर्भ और पंजाब किंग्स (PBKS) के विस्फोटक बल्लेबाज अथर्व तायड़े ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को उन पर विश्वास करने और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार होने में मदद करने का श्रेय दिया है।

इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने खुलसा किया कि ब्रैड हैडिन ने उनके खेल पर बहुत ज्यादा काम किया है। युवा क्रिकेटर के लिए आईपीएल 2023 शानदार रहा, जहां उन्होंने 7 पारियों में 144.19 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए। तायड़े इस सीजन में PBKS के लिए मुख्य रूप से एक फिनिशर की भूमिका निभाई।

 ब्रैड हैडिन ने हमेशा मेरा साथ दिया: Atharva Taide

अथर्व तायड़े ने स्पोर्ट्स कमेंटेटर डॉ यश काशीकर के साथ उनके चैट शो से यश टू स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “मुझे इस सीजन में ब्रैड हैडिन के कारण मौका मिल पाया, इसमें उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे मैं PBKS के लिए बल्लेबाजी कर सकता हूं।

यहां पढ़िए: सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों की हर हलचल पर डालिए एक नजर

मैंने उनसे कहा कि मैं एक ऐसा बल्लेबाज बनना चाहता हूं, जो पारी को नियंत्रित और मजबूत कर सके। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि जब मैं नेट्स में अपनी पारी की शुरुआत करता हूं, तो मुझे ऐसे शुरुआत करनी होगी जैसे मैं लाइव मैच में बल्लेबाजी करने जा रहा हूं। यहीं से आपकी आदत बनती हैं, क्योंकि आईपीएल में आपको ज्यादा नेट सेशन नहीं मिलते हैं।

ब्रैड हैडिन की सीख को फॉलो करना चाहते हैं Atharva Taide

आपको बहुत ज्यादा ट्रेवल करना होता है, आप अलग-अलग पिचों पर खेलते हैं। आपको अलग-अलग मैदानों में अलग-अलग परिस्थतियां मिलेगी, इसलिए आपको केवल एक नेट सेशन में ही सामंजस्य बिठाना होता है।

इस कारण आपको नेट्स में पूरी जी जान लगाकर बल्लेबाजी करनी होती है जैसे कि आप किसी मैच में बल्लेबाजी कर रहे हों।’ आपको खुद को चुनौती देनी होती है जैसे कि आप किसी मैच में बल्लेबाजी कर रहे हों। मैं जहां भी जाऊंगा, जिस भी प्रारूप में खेलूंगा, मैं इसी चीज को फॉलो करूंगा। क्योंकि इसी तरह मैं एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर होते जा रहा हूं।”

close whatsapp