क्या एक ही होटल रूम में चल रहा है अथिया शेट्टी और केएल राहुल का खाना-पीना?
अथिया शेट्टी ने शेयर की है एक इंस्टाग्राम स्टोरी।
अद्यतन - Apr 18, 2022 1:23 pm

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी का रोमांस अब किसी से भी छुपा नहीं है, साथ ही दोनों के बीच ये प्यार अब जल्द ही शादी के रिश्ते में भी बदल सकता है। वहीं अथिया शेट्टी और केएल राहुल सोशल मीडिया के जरिए अपना प्यार एक-दूसरे को दिखाते रहते हैं, फिर चाहे वो राहुल के खेल को लेकर अथिया का लगाव हो या फिर अथिया की फिल्मों को लेकर राहुल की दीवानगी हो। लेकिन इस बार कुछ ऐसा सामना आया है कि, एक बार तो आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे।
IPL के बीच भी प्यारी की पारी खेल रहे हैं अथिया शेट्टी-केएल राहुल
जहां इस बार केएल राहुल को नई टीम की नई जिम्मेदारी मिली है, राहुल इस सीजन में लीग की नई टीम यानी की लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं राहुल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा है, साथ ही ये बल्लेबाजी अपने बल्ले से भी धमाके कर रहा है। तो दूसरी ओर अथिया पूरे शेट्टी परिवार से साथ केएल राहुल को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच रही हैं, जिसके वीडियो काफी वायरल भी हो रहे हैं।
*अथिया शेट्टी ने शेयर की है एक इंस्टाग्राम स्टोरी।
*इस इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ खाने की है तस्वीर।
*अथिया ने लिखा-केएल अब खाना शेयर करने लगे हैं।
*साथ ही अभिनेत्री ने इस तस्वीर में खुद केएल को किया है टैग।
केएल राहुल के प्यार की इंस्टाग्राम स्टोरी आप भी देख ही लो

बल्लेबाज के शतक पर खुश हुआ था अथिया शेट्टी का परिवार
मुंबई के खिलाफ हुए मैच में केएल ने शतक लगाया था, जिसके बाद अथिया के पिता यानी की सुनील शेट्टी ने इस बल्लेबाज के लिए एक सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया था और जश्न मनाया था।