बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
केएल राहुल का कमबैक देख वाइफ अथिया शेट्टी के आए आंसू, इंस्टा पर लिखा- I LOVE YOU
केएल राहुल ने लंबे समय बाद की है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 8:02 अपराह्न

पाकिस्तान के खिलाफ इस समय टीम इंडिया कोलंबो में मुकाबला खेल रही है, जहां भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। सुपर-4 के इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है, इस बीच राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया है।
टीम इंडिया ने विशाल स्कोर किया खड़ा
दूसरी ओर भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं, जहां 50 ओवर में भारतीय टीम ने 356 रन बनाए हैं और टीम की तरफ से रोहित और गिल ने अर्धशतक लगाया था। तो आज यानी की रिजर्व डे के दिन विराट और केएल राहुल ने शानदार आगाज करते हुए शतक जड़ दिया। इससे पहले एशिया कप 2023 में ग्रुप स्टेज में इंडिया और पाकिस्तान टीम का आमना-सामना हुआ था, जहां बारिश के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ गया था। साथ ही कल भी बारिश के कारण ये मैच पूरा नहीं हो पाया था, जिसके बाद रिजर्व डे यानी की आज इस मैच को खेला जा रहा है।
केएल राहुल का शतक देख इमोशनल हो गई अथिया शेट्टी
*केएल राहुल ने लंबे समय बाद की है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी।
*पाकिस्तान के खिलाफ केएल के बल्ले से निकला शानदार शतक।
*राहुल की 111 रनों की पारी पर वाइफ अथिया शेट्टी ने खास पोस्ट किया शेयर।
*कैप्शन में लिखी वापसी की बात और लिखा I LOVE YOU
अथिया शेट्टी ने ये पोस्ट शेयर किया केएल राहुल के शतक पर
अनुष्का शर्मा ने भी खास इंस्टा स्टोरी की है शेयर
दूसरी ओर केएल राहुल के साथ-साथ विराट कोहली ने भी शतक बनाकर नाबाद लौटे हैं, जिसके बाद कोहली की वाइफ यानी की अनुष्का शर्मा ने भी एक इंस्टा स्टोरी लगाई थी। जहां इस इंस्टा स्टोरी में कोहली की तस्वीर थी, साथ ही उन्होंने विराट को सुपर खिलाड़ी भी बताया है। वहीं खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान टीम ने अपना एक विकेट खो दिया है, जहां इमाम-उल-हक आउट हो गए हैं
एक नजर अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी पर भी
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो