केएल राहुल का कमबैक देख वाइफ अथिया शेट्टी के आए आंसू, इंस्टा पर लिखा- I LOVE YOU - क्रिकट्रैकर हिंदी

केएल राहुल का कमबैक देख वाइफ अथिया शेट्टी के आए आंसू, इंस्टा पर लिखा- I LOVE YOU

केएल राहुल ने लंबे समय बाद की है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी।

KL Rahul And Athiya Shetty (Image Credit- Instagram)
KL Rahul And Athiya Shetty (Image Credit- Instagram)

पाकिस्तान के खिलाफ इस समय टीम इंडिया कोलंबो में मुकाबला खेल रही है, जहां भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। सुपर-4 के इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है, इस बीच राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया है।

टीम इंडिया ने विशाल स्कोर किया खड़ा

दूसरी ओर भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं, जहां 50 ओवर में भारतीय टीम ने 356 रन बनाए हैं और टीम की तरफ से रोहित और गिल ने अर्धशतक लगाया था। तो आज यानी की रिजर्व डे के दिन विराट और केएल राहुल ने शानदार आगाज करते हुए शतक जड़ दिया। इससे पहले एशिया कप 2023 में ग्रुप स्टेज में इंडिया और पाकिस्तान टीम का आमना-सामना हुआ था, जहां बारिश के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ गया था। साथ ही कल भी बारिश के कारण ये मैच पूरा नहीं हो पाया था, जिसके बाद रिजर्व डे यानी की आज इस मैच को खेला जा रहा है।

केएल राहुल का शतक देख इमोशनल हो गई अथिया शेट्टी

*केएल राहुल ने लंबे समय बाद की है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी।
*पाकिस्तान के खिलाफ केएल के बल्ले से निकला शानदार शतक।
*राहुल की 111 रनों की पारी पर वाइफ अथिया शेट्टी ने खास पोस्ट किया शेयर।
*कैप्शन में लिखी वापसी की बात और लिखा I LOVE YOU

अथिया शेट्टी ने ये पोस्ट शेयर किया केएल राहुल के शतक पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

अनुष्का शर्मा ने भी खास इंस्टा स्टोरी की है शेयर

दूसरी ओर केएल राहुल के साथ-साथ विराट कोहली ने भी शतक बनाकर नाबाद लौटे हैं, जिसके बाद कोहली की वाइफ यानी की अनुष्का शर्मा ने भी एक इंस्टा स्टोरी लगाई थी। जहां इस इंस्टा स्टोरी में कोहली की तस्वीर थी, साथ ही उन्होंने विराट को सुपर खिलाड़ी भी बताया है। वहीं खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान टीम ने अपना एक विकेट खो दिया है, जहां इमाम-उल-हक आउट हो गए हैं

एक नजर अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी पर भी

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन