Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अगस्त 08 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरी।

Gautam Gambhir (Image Credit- X)
Gautam Gambhir (Image Credit- X)

1) बुची बाबू टूर्नामेंट खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, 26 साल का ये खिलाड़ी होगा उनकी टीम का कप्तान

भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव अब बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित किया। यह बहु-दिवसीय टूर्नामेंट 15 अगस्त से शुरू हो रहा है। अजिंक्य रहाणे की अनुपस्थिति में सरफराज खान टीम की कप्तानी करेंगे। रहाणे इस समय इंग्लैंड में एक दिवसीय टूर्नामेंट में लीसेस्टरशायर के लिए खेल रहे हैं।

2) When Will India Play Next Match: कब और कहां होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला? जानिए यहां

श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज समाप्त होने के बाद भारत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मैदान में वापसी करेगा। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें कानपूर जाएगी। यह मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

3) ‘हमें घरेलू सर्किट से खिलाड़ी मिलते हैं, आईपीएल से नहीं….”- रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को भेजा खास संदेश

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर कहा कि , “हमें घरेलू सर्किट से खिलाड़ी मिलते हैं, आईपीएल से नहीं। जब आप टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हैं, तो इस बात पर काफी चर्चा होती है कि रणजी ट्रॉफी, वनडे फॉर्मेट, सैयद मुश्ताक अली और इस तरह की अन्य प्रतियोगिताओं में कौन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।”

4) “मजाक हो रहा है…” तीसरे वनडे मैच से केएल राहुल को क्यों टीम से निकाला? पूर्व क्रिकेटर ने मांगा जवाब

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश (Dodda Ganesh ) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर करके उनकी जगह शिवम दुबे को चुनने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। गणेश ने इस कदम को हास्यास्पद बताया और कहा कि केएल राहुल ने कुछ समय पहले ही इस प्रारूप में भारत की कप्तानी की थी।

5) अमेरिकी अदालत का फैसला भारत के पक्ष में, जल्द ही चुकाएगा BYJU’s बीसीसीआई बकाया का 158 करोड़ रुपए

हाल में ही पिछले हफ्ते National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का एडटेक कंपनी बायजू (BYJU’s) पर बकाया 158 करोड़ रुपए की राशि को लेकर फैसला सुनाया था। NCLAT के इस फैसले में कंपनी को बीसीसीआई को बकाया रकम चुकानी थी। हालांकि, बायजू को पैसा मुहैया करने वाले यूएस की एक फर्म GLAS Trust Company ने इस फैसले पर आपत्ति जताई थी, और कहा था कि कंपनी गलत तरीके से कमाए गए पैसों को भुगतान के लिए इस्तेमाल कर रही है।

6) शाकिब अल हसन का अंतरराष्ट्रीय करियर हो जाएगा बर्बाद! जानें देश में तख्तापलट के बाद कहां है यह ऑल राउंडर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारी अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में प्रीमियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को शामिल करने को लेकर अनिश्चित हैं। शाकिब, जो वर्तमान में ग्लोबल टी20 कनाडा में भाग ले रहे हैं, उन्होंने पहले टेस्ट सीरीज खेलने में रुचि दिखाई थी, जो 21 अगस्त को रावलपिंडी में शुरू होने वाली है। इसलिए उन्होंने 12 अगस्त तक BCB से NOC प्राप्त करने के बाद USA से बांग्लादेश लौटने की योजना बनाई थी, जहां वे मेजर लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं, ताकि वह देश लौटकर टेस्ट मैच की तैयारी करें।

7) “बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी जीरो है”- पूर्व पाक गेंदबाज ने किया हैरान करने वाला ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 की हार के बाद भारत के खराब गेंदबाजी प्रदर्शन की आलोचना की। जुनैद ने कहा कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह के बिना “जीरो” है, जिन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने क्रिकेट फैंस से पूछा कि क्या वे उनकी राय से सहमत हैं। जुनैद ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “क्या आप इस बात सहमत हैं? बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी जीरो है।”

8) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, डिप्रेशन से गुजर रहा यह शानदार ऑलराउंडर

बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन की तबीयत इस समय ठीक नहीं चल रही है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो डिप्रेशन से गुजर रहे हैं और शानदार खिलाड़ी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से यह अपील की है कि उन्हें कम से कम अगले दो महीनों के लिए खेल के किसी भी प्रारूप में चयनित ना किया जाए।

9) Sri Lanka की बल्लेबाजी के दौरान थर्ड अंपायर को नींद आ रही थी, OUT और NOT OUT को लेकर हुआ खूब ड्रामा

Sri Lanka को जब टीम इंडिया से टी20 सीरीज में करारी हार मिली थी, तो टीम के खिलाड़ियों से लेकर फैन्स में काफी निराशा थी। लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर लंका टीम ने उस निराशा को उत्साह में बदल दिया और टीम इंडिया को वनडे सीरीज हरा दी। वहीं तीसरे वनडे के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसने एक बार के लिए थर्ड अंपायर की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए।

10) सीरीज हार के बाद दिखा Gautam Gambhir का अलग ही अवतार, चेहरे पर साफ नजर आया वो गुस्सा

Gautam Gambhir ने टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल का आगाज जीत के साथ किया था, जहां भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी। जिसके बाद सभी उम्मीद थी की वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया जीत की कहानी लिखेगी, लेकिन मामला पूरी तरह उल्टा पड़ गया और उसके बाद कोच गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था।

close whatsapp