अगस्त 11- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगस्त 11- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. Eden Garden में लगी आग पर Snehasish Ganguly ने दिया बड़ा अपडेट

गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Garden) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया था। दरअसल कुछ स्टेडियम में रेनोवेशन का काम चल रहा है। जिससे इस टूर्नामेंट को और यादगार बनाया जा सकें। हालांकि इस बीच 7 अगस्त को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के ड्रेसिंग रूम में आग लग गई थी। यह घटना देर रात हुई और यह रेनोवेशन के दौरान हुई। हालांकि इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) ने इसपर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि ड्रेसिंग रूम को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दो दमकल गाड़ियों ने कुछ ही समय में स्थिति पर काबू पा लिया और सिर्फ कुछ केबलें जल गईं हैं।

2. Yashasvi Jaiswal की तारीफ करते हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान का बड़ा बयान आया सामने

भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने में कामयाब रहे, और डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की पारी खेलकर अपने टैलेंट की झलक क्रिकेट फैंस को दिखाई। दूसरी ओर अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। हुसैन ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए आईसीसी रिव्यू (ICC Review) पर कहा- मैंने जो देखा है, उसने (यशस्वी जायसवाल) शानदार शुरुआत की है। मैं रिकी पोंटिंग और दिनेश कार्तिक साथ में रहे हैं, और आपस में उसके बारे में पूछते हैं और वे कहते हैं, हां ये लड़का खेल सकता है।

3. अपने रिटायरमेंट को लेकर बोली Ellyse Perry

वर्तमान महिला क्रिकेट की बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक एलिस पैरी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर Cricket.com.au. के अनुसार कहा- यह (रिटायरमेंट) जानना अब सिर्फ एक कल्पना मात्र होगी, कि आने वाले सालों में क्या होगा। लेकिन मेरे ख्याल से मुझे इसमें शामिल होना काफी पसंद है। मोटिवेशन को लेकर बात करूं तो यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा पहले था।

4. मार्क कोल्स ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से दिया इस्तीफा

मार्क कोल्स ने व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 10 अगस्त को की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोल्स को उनकी कोचिंग के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कोच और खिलाड़ी मार्क कोल्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ नहीं होंगे, जो 1 सितंबर से कराची में शुरू होने वाली है।

5. रिंकू सिंह को लेकर अभिषेक नायर ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह को लेकर अभिषेक नायर ने बड़ा बयान दिया है। नायर ने कहा है कि रिंकू भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फिनिशिर की भूमिका निभा सकते हैं।

6.Shikhar Dhawan ने हल की Team India की मुश्किलें, बताया- इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए नंबर 4 पर Batting करने का मौका

पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम नंबर 4 पर बल्लेबाज की तलाश कर रही है। तो वहीं अब टीम इंडिया की इस समस्या पर शिखर धवन ने तोड़ निकाल दिया है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन ने नंबर 4 के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम सुझाया है। गब्बर का कहना है कि, अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को चार नंबर पर मौका मिलना चाहिए।

7. Bhuvneshwar Kumar के सामने बल्लेबाजी करने में असहज दिखने वाले Aaron Finch ने दिया बड़ा बयान

स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से वर्ल्ड के हर एक खिलाड़ी को परेशान किया है। तो वहीं अजीब संयोग की बात है कि भुवी की स्विंग गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच सबसे ज्यादा परेशान हुए। तो वहीं अब फिंच ने इस बात से पर्दा उठाते हुए बड़ा बयान दिया है।

8. Rehab से गुजर रहे Kane Williamson हुए इमोशनल

घुटने की चोट की वजह से इन दिनों क्रिकेट से दूर केन विलियमसन अपनी रिहैब की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। तो वहीं अपनी इस इंजरी पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विश्व कप में खेलना हमेशा खास होता है। इस समय यह अभी भी केवल अनुमान ही है कि दिन कब होगा या उस समय ट्रैकिंग कैसे होगी। अभी बहुत काम करना है। मैं वास्तव में फिजियो, सहयोगी स्टाफ और न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रोफेशनल के साथ कार्यक्रम का पालन कर रहा हूं। यह कठिन है, क्योंकि आपके पास कुछ अच्छे दिन होते हैं, और फिर आपके पास कुछ कठिन।

9. BCB ने की पुष्टि, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे शाकिब अल हसन

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें, 12 अगस्त को इन दोनों ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए चयन समिति 17 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी।

10. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान महिला टीम की हुई घोषणा

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि टी-20 सीरीज की शुरूआत 1 सितंबर को होने वाले मैच से होगी तो उसके बाद 8 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम:

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म ए हनी।

रिजर्व – अनूशा नासिर, ओमैमा सोहेल और वहीदा अख्तर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: 

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), उम्म ए हनी और वहीदा अख्तर।

रिजर्व – नाजिहा अल्वी, नतालिया परवेज और तुबा हसन।

close whatsapp