अगस्त 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगस्त 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. क्या अब MS Dhoni रियल लाइफ के बाद रील लाइफ में हीरो बनने जा रहे हैं?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है एमएस धोनी क्रिकेट के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाने जा रहे हैं। बता दें कि रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि धोनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Thalapathy 68’ में अभिनेता की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। साथ ही धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने कहा है कि- अगर अच्छी कहानी और अच्छा संदेश देने वाला किरदार आएगा तो एमएस धोनी किसी फिल्म में अभिनय करने पर विचार करेंगे।

2. Wanindu Hasaranga ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। व्हाइट बॉल में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लम्बा करने के लिए उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास को अलविदा कहने का फैसला किया है। स्टार स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर ने केवल चार टेस्ट मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 196 रन बनाए और चार विकेट लिए हैं। उन्होंने दिसंबर 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पदार्पण किया था।

3. World Cup 2023: इस कारण से BCCI और ICC द्वारा अलग-अलग होगी टिकटों की बिक्री

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप (ODI World Cup) खेला जाना है, जिसको लेकर ICC ने शेड्यूल जारी कर दिया है। BCCI और ICC ने वेबसाइट को क्रैश होने से बचाने के लिए ये जरूरी निर्णय लिया है। बता दें BCCI और ICC के फैसलों के मुताबिक, एक ही समय में बहुत से लोगों के मैच पास प्राप्त करने की कोशिश के कारण टिकट बेचने वाली वेबसाइट को क्रैश होने से बचाने के लिए अलग-अलग चरणों में टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। भारत को छोड़कर दूसरे देशों के मैच के टिकट भारत के मैच के टिकटों से पहले जारी किए जाएंगे। इससे वेबसाइट पर कम दबाव पड़ेगा।

4. WBBL 2023 : Sydney Sixers ने Rachael Haynes को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले सिडनी सिक्सर्स फ्रेंचाइजी ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राचेल हेन्स (Rachael Haynes) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि वह आगामी सीजन में टीम की हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगी।

5. Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ इस अंदाज में क्रिकेट जगत ने देशवासियों की दी शुभकामनाएं

भारत आज 15 अगस्त 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरा देश आज देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। तो वहीं इस मामले में हमारे देश के क्रिकेटर भी पीछे नहीं हटे हैं। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ स्टार क्रिकेटर जैसे विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, जेमिमा राॅड्रिग्स ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है।

6. अपने इंजरी को लेकर Pat Cummins ने दिया बड़ा अपडेट

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि कमिंस को यह इंजरी पिछले कुछ समय में हुई थी। तो वहीं इस पर कमिंस ने कहा है कि यह बहुत गंभीर नहीं है, कुछ और सप्ताह और मैं ठीक हो जाऊंगा।

7. मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद यात्रा प्रतिबंध का सामना करेगा ये लंकाई खिलाड़ी

बता दें कि लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मैच फिक्सिंग के आरोप का सामना कर रहे श्रीलंकाई क्रिकेटर सचित्र सेनानायके पर आगामी तीन महीने के लिए विदेशी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि इस पूर्व खिलाड़ी ने फिक्सिंग के अलावा फोन पर दो और क्रिकेटरों से ऐसा करने के लिए संपर्क किया था। हालांकि, अब तक इससे संबंधित जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब अटॉर्नी जनरल के विभाग को खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई द्वारा क्रिकेटर के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने का निर्देश दिया गया है।

8. ICC Player of the Month: इस बार अवाॅर्ड को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इन क्रिकेटरों ने किया अपने नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज 15 अगस्त को जुलाई 2023 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवाॅर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। बता दें महिला कैटेगिरी में यह अवाॅर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले गार्डनर ने जीता है।

9. 15 August: आज ही के दिन जब Dhoni और Raina ने अचानक लिया था Retirement का फैसला

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 15 अगस्त का दिन शायद ही कोई फैन भूल सकता है। दरअसल, आज ही के दिन टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने एक फैसले से करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था। सिर्फ माही ने ही बल्कि उनके जिगरी दोस्त और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपने एक फैसले से सबको चौंकाया था। बता दें कि 15 अगस्त के ही दिन इन दोनों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। धोनी ने सबसे पहले साल 2014 में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था और ठीक उसके छह साल बाद 15 अगस्त साल 2020 को सीमित ओवरों के फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले लिया।

close whatsapp