अगस्त 18- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगस्त 18- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. चोट से वापसी करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने रोहित-द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान

आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह करीब एक साल बाद फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस मैच से पहले जब उनसे मैनेजमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा लोगों की राय और अपेक्षाओं से फिलहाल कोई लेना देना नहीं है, वो बस अपने खेल का आनंद लेना चाहते हैं।

2. Prithvi Shaw को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलना पड़ा महंगा

भारतीय बल्लेबाज Prithvi Shaw ने बल्ले के साथ शानदार फॉर्म दिखाया ही था कि वह अब कम से कम दो से तीन महीने के लिए एक्शन से बाहर रहने की कगार पर है। इंग्लैंड में वनडे कप के दौरान अपना घुटना चोटिल करने के बाद पृथ्वी शॉ अब कथित तौर पर आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

3. IRE vs IND: टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से पहले Rinku Singh पर चढ़ा देशभक्ति का रंग

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर है। साथ ही बता इस दौरे पर पहली बार टीम इंडिया में शामिल रिंकू सिंह काफी ज्यादा आत्मविश्वासी नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि रिंकू को टीम इंडिया में जगह, आईपीएल 2023 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने की बदौलत मिली है। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने से पहले रिंकू सिंह देशभक्ति के रंग में नजर आए हैं। बता दें कि इस पहले मैच से पहले रिंकू ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज को शेयर किया है। तो वहीं इन फोटोज के कैप्शन में रिंकू ने लिखा- वन्दे मातरम् 🇮🇳

4. Ricky Ponting ने दिया Bazball को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के ‘बैज़बॉल’ (Bazball) मेथड को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि बैजबॉल ने कंगारुओं टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का कहना है कि, ‘बैज़बॉल’ को लेकर काफी चर्चाएं हुई हैं और इससे ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण बुरी तरह प्रभावित हुआ।

5. South Africa के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज शुरू होने से पहले Australia को झटका, ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज शुरू होने से पहले करारा झटका लगा है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की यह व्हाइट बाॅल सीरीज 30 अगस्त से शुरू होगी। लेकिन अब इस सीरीज में कंगारू टीम की ओर से दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

6. R Ashwin ने अपने विवादित बयान ‘टीम के साथी दोस्त नहीं होते’ पर सफाई देते हुए दिया चौंकाने वाला बयान

अनुभवी भारतीय ऑफ-स्पिनर R Ashwin ने हाल ही में चौंका देने वाला बयान दिया था कि आधुनिक क्रिकेटर केवल टीम के साथी या सहयोगी हैं, दोस्त नहीं, जिससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था। रविचंद्रन अश्विन ने यह हैरान कर देने वाला बयान इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाने के तुरंत बाद दिया था। जिसके बाद कई तरह की बात मीडिया में की जा रही थी, और यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरों ने भी तूल पकड़ ली थी। अब दिग्गज गेंदबाज ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया!

7. Virat Kohli ने International Cricket में पूरे किए 15 साल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं। किंग कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2008 की शुरुआत में कुआलालंपुर में अंडर-19 विश्व कप जीता। इस शानदार बल्लेबाज को अगस्त में श्रीलंका दौरे के लिए सीनियर भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। कोहली, जो उस समय सिर्फ 19 साल के थे, उन्हें 18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने का मौका मिला।

8. 61 साल की उम्र में इंग्लैंड सीनियर टीम की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा ये खिलाड़ी

इंग्लैंड के नाॅर्थ याॅर्कशायर से क्रिकेट खेलने वाले केविन वाॅटसन (Kevin Watson) का यह क्रिकेट प्रेम ही है कि वह इंग्लैंड की सीनियर टीम की ओर से 61 साल की उम्र में क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस उम्र में वह इंग्लैंड की सीनियर टीम की ओर से कनाडा मास्टर्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेने हुए नजर आएंगे।

9. Sri Lanka क्रिकेट ने Lahiru Thirimanne का इस्तीफा किया स्वीकार

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के सभी फॉर्मेट से लाहिरू थिरिमाने के इस्तीफे के पत्र को स्वीकार कर लिया है। दरअसल, SLC की कार्यकारी समिति ने हाल ही में आयोजित एक बैठक के बाद इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला किया। बता दें SLC के CEO एशले डी सिल्वा ने इसकी जानकारी दी।

close whatsapp