अगस्त 20- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें
अद्यतन - अगस्त 20, 2023 4:02 अपराह्न

1. लंका प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच आज
लंका प्रीमियर लीग के जारी सीजन का फाइनल मैच आज 20 अगस्त, रविवार को दाबुंला ऑरा और बी-लव कैंडी के बीच आर प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। भारतीय समयअनुसार यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
2. PCB ने Jay Shah को एशिया कप 2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आमंत्रित किया
एशिया कप 2023 शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है और पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच, मुल्तान में खेला जाएगा। तो वहीं अब एशिया कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को आमंत्रित किया है।
3. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को डाला मुश्किल में
एशिया कप 2023 30 अगस्त को शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 02 सितंबर को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ करेगा। हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने में सिर्फ 12 दिनों का वक्त बाकी है, लेकिन भारत ने अभी तक टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। तो वहीं टीम में सेलेक्शन के दौरान सबसे अधिक चर्चा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस को लेकर होगा। बता दें कि, अय्यर और राहुल इस वक्त बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं, जहां उन्हें आगामी बड़े आयोजनों के लिए खुद को तैयार करने के लिए 50 ओवर के मैच सिमुलेशन के तहत रखा जा रहा है।
4. यूएई ने रचा इतिहास, दूसरे T20I में किया उलटफेर
न्यूजीलैंड और यूएई के बीच चल रही सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मेजबान UAE ने शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबर किया। आपको बता दें कि, सीरीज के पहले टी-20 मैच में कीवी टीम ने शानदार जीत दर्ज की। लेकिन दूसरे टी-20 मैच में यूएई ने बड़ा उलटफेर करते हुए कीवी टीम के खिलाफ शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज की है।
5. Ben Stokes पर की गई Tim Paine की टिप्पणी पर Michael Vaughan ने दिया बड़ा बयान
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले बेन स्टोक्स की टिम पेन ने कड़ी आलोचना की है। तो वहीं अब स्टोक्स का समर्थन करते हुए माइकल वाॅन ने टिम पेन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा- यह पेन का हास्यास्पद सुझाव था, दरअसल जिन क्रिकेटरों को मैं अब तक जानता हूं उनमें बेन स्टोक्स सबसे निस्वार्थ क्रिकेटर हैं।
6. इशांत शर्मा का जिम करते हुए वीडियो हुआ वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम से इन दिनों बाहर चल रहे इशांत शर्मा, टीम में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं अब उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।
7. अश्विन ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों रोहित और विराट ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले टी-20 सीरीज में लिया आराम
वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज और फिर उसके बाद आयरलैंड सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा आराम लेने पर अनुभवी स्पिनर रवि अश्विन ने अपना पक्ष रखा है। अश्विन ने कहा है कि वनडे प्रारूप में बल्लेबाजी करना और टी-20 प्रारूप में खेलना दोनों की मानसिकता में काफी फर्क होता है और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टी-20 सीरीज से दूरी बनाकर काफी अच्छा काम किया है।
8. World Cup 2023 के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव, HCA ने BCCI को लिखा लेटर
भारत में एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन इस साल अक्टूबर नवंबर माह से होने वाला है। जिसको लेकर अभी से ही BCCI और सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। हालांकि इस बीच BCCI की चिंता थोड़ी बढ़ सकती है क्योंकि एक बार फिर से इस टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। दरअसल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को लेटर भेजा है। बता दें HCA ने BCCI को पत्र लिखकर कहा है कि वह लगातार दो मैच का आयोजन नहीं कर सकता है। दरअसल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद इस मैच के अगले ही दिन इसी मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका का भी मैच होने वाला है।