अगस्त 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगस्त 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. UPT20: यूपी टी-20 ड्राफ्ट में Rinku Singh और Nitish Rana ने बटोरी सुर्खियां

लखनऊ के ग्रैंड ताज महल होटल में यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन की घोषणा हुई। बता दें कि इस सीजन में कुल छह टीमें खेलती हुई नजर आएंगी, जिनके नाम है, गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रूद्रा, लखनऊ फाल्कन, मेरठ मैवरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स। तो वहीं इस टूर्नामेंट के लिए प्लेयर्स की ड्राफ्ट प्रकिया शुरू हुई तो रिंकू सिंह और नीतिश राणा सुर्खियों में रहे।

2. Suryakumar Yadav ने राशिद खान के साथ सोशल मीडिया पर ली चुटकी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान इन दिनों श्रीलंका में रहकर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं। तो वहीं उन्होंने इस सीरीज के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस से संबंधित एक वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तो वहीं राशिद की इस वीडियो पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चुटकी लेते हुए मजेदार कमेंट किया है।

3. कप्तान के रूप में Rohit Sharma की विरासत को लेकर बड़ी बात बोल गए इयान बिशप!

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर इयान बिशप ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। इयान बिशप का मानना है कि रोहित शर्मा जब तक कोई आईसीसी ट्रॉफी जीत जाते, तब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान उनकी विरासत स्थापित नहीं हो सकती है।

4. एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

30 अगस्त से शुरू होने वाले  एशिया कप के लिए आज भारतीय टीम ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय स्क्वॉड एशिया कप 2023 के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

5. एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को नहीं मिली जगह, ट्विटर पर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने आज अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तो वहीं इस टीम में स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चहल के समर्थन में फैंस जबरदस्त रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। एशिया कप 2023 टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा।

6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर Glenn Maxwell ने की सबकी बोलती बंद

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के सवाल पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा बयान दिया है। मैक्सवेल का कहना है कि वह अभी भी बहुत फिट है, और कुछ साल ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैक्सवेल को कंगारू टीम की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

7. टीम इंडिया में वापसी करते ही खुशी से उछल पड़े केएल राहुल, जल्द दिखाएंगे बल्लेबाजी का जलवा

BCCI ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जहां इस टूर्नामेंट के जरिए लंबे समय बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हो रही है। वहीं इस खबर से हर कोई खुश हो गया है, तो दूसरी ओर खुद बल्लेबाज केएल राहुल भी इस इवेंट की तैयारी में लग गए हैं। बता दें कि टीम में सेलेक्शन के बाद राहुल की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह एक विशेष प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

8. ‘मैं समझता हूं आपको अच्छे से’, रिपोर्टर के सवाल पर रोहित शर्मा ने फिर खोया अपना आपा

इस महीने से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा अपने ही अंदाज में नजर आए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस से रोहित शर्मा का एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कह रहे हैं, ‘मैं समझाता हूं आपको अच्छे से।’ उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा, ‘ओपनर को 7 पे नहीं खिलाएंगे, पांड्या से ओपनिंग नहीं करवाएंगे।’

close whatsapp