Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 5- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

एक नजर डालिए क्रिकेट जगत की सभी बड़ी घटनाओं पर।

Jasprit Bumrah, Gyanendra Mala & Alex Hales (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah, Gyanendra Mala & Alex Hales (Photo Source: Twitter)

1) भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान

आयरलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा शुक्रवार 4 अगस्त को कर दी। इससे पहले 18 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

2) सलमान बट ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर साधा निशाना

ईशान किशन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि ईशान के साथ जो एक्सपेरिमेंट हो रही है उससे उनके आत्मविश्वास में कमी आएगी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मैं बिल्कुल सहमत हूं (ईशान के साथ भारत का एक्सपेरिमेंट कन्फ्यूज करने वाला था)। एक खिलाड़ी को 200 रन बनाने के बाद बाहर कर दिया गया… इसका क्या मतलब निकाला जाए?

3) टी-20 क्रिकेट में संजू सैमसन की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं आकाश चोपड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि संजू सैमसन की आदर्श बैटिंग क्रम का अंदाजा, उनके वर्तमान इंटरनेशनल क्रिकेट में किए जा रहे स्कोर रनों से नहीं लगाया जा सकता है। संजू सैमसन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के साथ एक चर्चा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा संजू को आप उसे यहां नहीं खिलाएंगे तो कहां खिलाएंगे? हार्दिक पांड्या को नंबर 6 पर भेजना, मैं ऐसा निजी तौर पर नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि हार्दिक को नंबर 5 पर ही आना चाहिए। वह उनके लिए आदर्श बैटिंग पोजिशन है।

4) इन हसीनाओं के प्यार में कैसे गिरफ्तार हो गए बल्लेबाज शिखर धवन?

अपने मस्त-मौला अंदाज के लिए मशहूर शिखर धवन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं, तेज गेंदबाज शमी के बाद धवन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। वहीं इस बार गब्बर का एक वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में धमाल मचा रहा है और इसे देख आप पक्का हैरान हो जाएंगे।

5) RCB के साथ नाता टूटने पर माइक हसन ने किया इमोशनल पोस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) ने हेड कोच संजय बांगर और क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन की छुट्टी कर दी है। इस बीच हेसन ने अपने कार्यकाल की समाप्ति पर एक भावुक पोस्ट लिखा और कहा कि आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाना उनके लिए सबसे बड़ा अफसोस होगा। वहीं RCB ने शुक्रवार 4 अगस्त को एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया।

6) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी Alex Hales

Alex hales Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी दाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex hales) ने आज 4 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स ने आखिरी बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल आखिरी मुकाबला खेला था। तो वहीं इस मैच के करीब एक साल बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

7) WI vs IND: पहले टी-20 मैच के बाद ICC ने हार्दिक पांड्या को दिया बड़ा झटका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला गया। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 ओवरों में 145 रन ही बना पाई और भारत को 4 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन मैच के बाद आईसीसी ने दोनों ही टीमों पर स्लो-ओवर रेट से गेंदबाजी करने के चलते जुर्माना ठोक दिया है।

8) न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने केन विलियमसन की फिटनेस पर दिया बड़ा बयान

केन विलियमसन ने माउंट माउंगानुई के बे ओवल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग कैंप को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया। हालांकि, स्टार क्रिकेटर अभी फुल एक्शन के लिए तैयार नहीं है, लेकिन फिर भी वह यूएई और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मुकाबलों की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच गैरी स्टीड ने NZC द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में कहा: “केन विलियमसन के हाथ में बल्ला देखकर और गेंदों को फिर से हिट करते हुए देखना अच्छा लग रहा है।

9) नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। साल 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मल्ला ने 9 साल लंबे करियर में 37 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने ODI मैच में 7 अर्धशतकों की मदद से 876 रन बनाए हैं। 75 रन इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर रहा है।

close whatsapp