Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 6- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Chahal, RSWS, PAK vs ENG and Surya-Dhoni. (Image Source: Getty Images/BCCI-IPL)
Chahal, RSWS, PAK vs ENG and Surya-Dhoni. (Image Source: Getty Images/BCCI-IPL)

1. सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे T20I में तोड़ सकते हैं एमएस धोनी का यह रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव घर से बाहर खेले गए T20I मैचों में 1,000 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्होंने अब तक विदेशी धरती पर खेले गए 28 मैचों में 44.57 की औसत और 177.60 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 936 रन बनाए हैं। अगर सूर्यकुमार यादव को 6 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में मौका दिया जाता है, तो वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

दरअसल, सूर्या को T20I क्रिकेट में पूर्व कप्तान के विदेशी धरती पर बनाए गए कुल रनों से आगे निकलने के लिए सिर्फ 12 रनों की जरूरत है। धोनी ने घर से बाहर खेले गए 65 T20I मैचों में 947 रन बनाए। वहीं, सूर्या विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं।

2. वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं युजवेंद्र चहल

स्टार भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब पहुंच गए हैं। चहल के नाम अब तक 75 T20I मैचों में 93 विकेट हैं और वह भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब, युजवेंद्र चहल को T20I क्रिकेट में 100 विकेट के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए सिर्फ सात और विकेट की जरूरत है, और वह यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी T20I सीरीज में हासिल कर सकते हैं।

3. CAB ने BCCI से इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान World Cup 2023 मैच की तारीख में बदलाव करने का अनुरोध किया

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने BCCI से 12 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाने वाले इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच को किसी अन्य तारीख में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है, और इसके लिए उन्होंने 11 नवंबर का विकल्प सुझाया है। दरअसल, कोलकाता पुलिस ने CAB को सूचित किया कि वे आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच के लिए बेहतर सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे, क्योंकि 12 नवंबर को कालीपुजो है, जो शहर और बंगाल के सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक है। इसलिए CAB ने BCCI से इस मैच की तारीख में बदलाव का अनुरोध किया है।

4. इमरान खान फिर हुए गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की जेल की सजा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान, जो साल 2018 से 2022 तक देश के प्रधानमंत्री थे, को 5 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूर्व ऑलराउंडर को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई। इमरान खान के खिलाफ 150 से अधिक केस दायर किए हैं, जबकि उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पहले ही पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर कर चुकी है।

5. पाकिस्तान पहली बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेगा!

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पहली बार पाकिस्तान की एक टीम हिस्सा लेने जा रही है। आपको बता दें, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज एक T20 टूर्नामेंट है, जहां दुनियाभर के रिटायर्ड क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं, और इसके पहले दो सीजन भारत में आयोजित किए गए थे। हालांकि, इस साल सितंबर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे सीजन की मेजबानी इंग्लैंड करने जा रहा है, जिसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंजूरी दे दी है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि लीग के आगामी संस्करण में नौ टीमें हिस्सा लेने जा रही है, जिसमें से एक पाकिस्तान है।

6. देवधर ट्रॉफी में मिली सफलता पर रियान पराग ने विराट कोहली की गेम बदलने वाली सलाह का किया खुलासा

रियान पराग ने हाल ही में समाप्त हुई देवधर ट्रॉफी 2023 में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने पांच पारियों में 88.50 की औसत से दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 354 रन बनाए। वह टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। अब देवधर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रियान पराग ने विराट कोहली से मिली सलाह का खुलासा किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. World Cup 2023 से पहले सलमान बट ने गिनाई टीम इंडिया की गलतियां, कहा- वे अच्छी तरह से…

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। सलमान बट का मानना है कि भारत स्पिनर्स को अच्छी तरह से नहीं खेल रहा, और उन्हें आगामी वर्ल्ड कप 2023 में शिखर धवन की जरूरत पड़ेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. सोशल मीडिया की वजह से एलेक्स हेल्स की जिंदगी हुई तबाह, फेक अकाउंट के चक्कर में भारी फंसे पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स एक बार फिर से बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर किसी ने एलेक्स हेल्स की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर और फेक अकाउंट बनाया और भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट किया, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. BCCI की होने वाली है बंपर कमाई, अरबों में बेचने जा रहा टीवी-डिजिटल राइट्स

भारत साल के आखिरी में वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। इसके बाद टीम इंडिया 2028 तक काफी व्यस्त रहेगी। इन पांच साल के चक्र के दौरान टीम इंडिया 88 घरेलू मैच खेलेगी और इसके टीवी व डिजिटल राइट्स बेचने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 1 अरब डॉलर यानी लगभग 8200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. द ओवल में गेंद बदलने के मामले ने पकड़ा तूल, Dukes गेंद बनाने वालों ने लिया कड़ा फैसला

ओवल में खेले गए एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट के चौथे दिन गेंद बदलने को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब ड्यूक गेंद के निर्माताओं ने इसकी जांच शुरू करने का फैसला किया है। बता दें, खेल के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मार्क वुड की एक गेंद सीधे हेलमेट पर लगी थी तब गेंद को बदलने का फैसला लिया गया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. WI vs IND: ‘उनका शॉट सेलेक्शन शानदार था’, वसीम जाफर ने तिलक वर्मा की तारीफों के बांधे पुल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने तिलक वर्मा के डेब्यू मैच में प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की है। जाफर ने कहा कि तिलक काफी सहज दिख रहे थे। ऐसा लगा जैसे वह एक क्लब मैच या राज्य-स्तरीय मैच खेल रहे हों। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp