अगस्त 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगस्त 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश है आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. घरेलू मैदान पर ICC World Cup के दौरान भारी समर्थन की उम्मीद- Rohit Sharma

इस बार भारत की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। तो वहीं मार्की टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि मैं इस बात को भली-भांती जानता हूं कि वर्ल्ड कप के दौरान हम जिस जगह और जिस मैदान पर जाएंगे, वहां फैंस से भारी समर्थन की उम्मीद है। ये वर्ल्ड कप है और इसका हर कोई इंतजार कर रहा है और वर्ल्ड कप 12 साल बाद वापिस आ रहा है।

2. ‘किस बात की जांच?’- एशेज 2023 में गेंद की अदला-बदली के विवाद पर बोले ड्यूक गेंद के मालिक दिलीप जाजोदिया

ड्यूक गेंद निर्माता कंपनी के मालिक दिलीप जजोदिया ने हाल ही में संपन्न हुई एशेज 2023 सीरीज के पांचवे टेस्ट में गेंद की अदला-बदली को लेकर जारी बहस पर कहा कि इसमें कोई साजिश नहीं हुई है और इसलिए जांच का कोई मतलब नहीं है। दिलीप जजोदिया यह भी कहा कि गेंद उतनी पुरानी नहीं थी जैसा कि दावा किया गया है, इसलिए इस बहस को यही समाप्त कर देना चाहिए।

3. तिलक वर्मा के अर्धशतक का है हिटमैन की बेटी से खास कनेक्शन, रोहित भी हुए तस्वीर शेयर करने पर मजबूर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ने वाले तिलक वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनका और रोहित शर्मा की बेटी समायरा के साथ उनका खास रिश्ता है। बता दें कि तिलक ने अपने अर्धशतक के पूरे होने पर एक खास तरह का डांस किया है, और यह डांस तिलक समायरा के साथ करते हुए नजर आते हैं।

4. ‘मुझे बहुत जलन होती है जब मैं उन्हें खेलते हुए देखता हूं’- Ravichandran Ashwin ने Chris Woakes को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजे गए क्रिस वोक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा- वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हर मैच के साथ बेहतर होता जाता है। मैं अभी भी यह समझ नहीं पा रहा हूं कि वह इंग्लैंड की टीम में अभी भी नियमित क्यों नहीं हैं। अगर उनका जन्म किसी और देश में होता और वह चोटों से परेशान न होते तो उनका नाम प्लेइंग इलेवन के टाॅप 3 नामों से एक होता। मुझे बहुत जलन होती है जब मैं उन्हें खेलते हुए देखता हूं तो।

5. ऑस्ट्रेलिया को मिला नया कप्तान, T20 फॉर्मेट में यह खिलाड़ी संभालेगा कंगारू टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल में ही लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट की लीडरशिप में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टी-20 फाॅर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है। बता दें इस साल फरवरी के महीने में एरोन फिंच (Aaron Finch) के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कंगारू टीम को टी-20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की तलाश थी, जो अब खत्म हो गई है।

6. WI vs IND: वसीम जाफर ने युजवेंद्र चहल को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच बीते रविवार को पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि पहले टी-20 मैच में भी टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब भारतीय टीम की हार पर भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ा बयान दिया है। जाफर का कहना है कि बहुत आश्चर्य की बात है कि चहल ने अपना चौथा ओवर नहीं फेंका और यहां तक कि उस दौरान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी गेंदबाजी नहीं की। यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ।

7. WI vs IND 2023: दूसरे T20I मैच में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया पर फूटा वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा

वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी-20 मैच में रोमांचक तरीके से 2 रनों से हराया था। तो वहीं भारतीय टीम की इस हार पर पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। प्रसाद ने कहा- मैच में भारत का प्रदर्शन बहुत ज्यादा साधारण था, और इस सच से भागने का कोई मतलब नहीं है। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद, आईपीएल शुरू होने के बावजूद हमने 7 बार इस टूर्नामेंट में खेला, लेकिन एक बार भी विजयी नहीं हुए, और केवल एक बार फाइनल में जगह बनाई है। हमारी टीम में जीतने की तीव्रता और भूख बहुत अधिक होनी चाहिए, तब सफलता हमारे हाथ लगेगी।

8. ट्रैफिक पुलिसवाले के साथ फोटो खिंचाते नजर आए MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक ट्रैफिक पुलिसवाले के साथ सेल्फी खिंचाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह फोटो झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बाहर की है। इस फोटो में धोनी एक कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि वह ट्रैफिक पुलिसवाला कार के बाहर खड़ा हुआ नजर आ रहा है। साथ ही धोनी के इस जैस्चर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

9. WI vs IND: दूसरे टी-20 में शानदार पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा का बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने अपनी इस पारी पर बड़ा बयान दिया है। तिलक वर्मा ने कहा कि हर कोई जानता है कि दो IPL मेरे लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुए, मैंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण मैं यहां हूं।

10. ‘मुझे पूरा यकीन है कि हम लड़ सकते हैं’- World Cup में श्रीलंका के प्रदर्शन पर Chaminda Vaas

वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी चमिंडा वास ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दसुन शनाका की अगुवाई लंकाई टीम को हल्के में लेना कई टीमों को भारी पड़ सकता है। वास ने News18 की एक खबर के अनुसार कहा- हमारे पास एक प्रतिभाशाली टीम है और मैंने दुनिया में सबसे अच्छे लेग स्पिनरों में से एक वानिंदु हसरंगा को देखा है। यह ऐसे स्पिनर हैं जो गेंदबाजी में विविधता लाते हैं। हमारे पास मथिशा पथिराना है, जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके आए हैं, जिसका हमें वर्ल्ड कप में फायदा होने वाला है।

11. आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए ये खिलाड़ी हुए नामंकित

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामंकित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इस बार इंग्लैंड की ओर एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जैक क्राॅली और क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है, जबकि नीदरलैंड की ओर से बास डे लीड को जगह मिली है।

close whatsapp