अगस्त 9- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगस्त 9- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश है आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें क्रिकेट जगत से 

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. स्वार्थी होकर लिया था संन्यास, अब बंगाल के गौरव के लिए आखिरी बार सब कुछ दांव पर लगाएंगे Manoj Tiwary

भारत के पूर्व बल्लेबाज Manoj Tiwary ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद अपना फैसला बदलने का फैसला किया है। मनोज तिवारी ने कहा कि वह बंगाल के साथ रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए “एक और कोशिश” करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपने संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है।

2. ENG vs NZ 2023: इंग्लैंड दौरे के लिए New Zealand Cricket Team का हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने 9 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार मैचों की T20I सीरीज और चार मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमिंसन ने इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए New Zealand Cricket Team में वापसी की है।

3. WI vs IND: तीसरे टी-20 में इस वजह से Suryakumar Yadav खेल पाए थे तूफानी पारी, खुद किया बड़ा खुलासा

सूर्यकुमार की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में जीत हासिल की थी। तो वहीं अपनी इस पारी पर सूर्या ने कहा- जब मैं पावरप्ले में बल्लेबाजी करने के लिए गया तो मेरा वहां होना सच में बहुत जरूरी थी, टीम मैनेजमेंट भी चाहता था कि मैं वहां पर रहूं। मेरे दिमाग में चल रहा था कि भारत कभी भी लगातार 3 टी-20 मैच नहीं हारा है। मैच से पहले हमने टीम मीटिंग में बात की, हमारे कप्तान ने कहा कि किसी को आगे बढ़कर प्रदर्शन करने और मैच जीतने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया।

4. New Zealand के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Marnus Labuschagne करेंगे Australia A टीम का नेतृत्व

न्यूजीलैंड ‘ए’ (New Zealand A) टीम इस महीने के अंत में 2 चार दिवसीय मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जिसके बाद 3 एक दिवसीय मैच भी खेले जाएंगे। बता दें ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के पास काफी मजबूत टीम है क्योंकि कंगारू टीम में दस खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है। इस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को सौंपी गई है।

5. WI vs IND 2023: फॉर्म में वापस आते ही Suryakumar Yadav ने T20I क्रिकेट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारतीय स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav पिछले कुछ समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी जगह पर लगातार सवाल उठने लगे थे। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रनों की पारी के बाद सूर्यकुमार यादव T20I क्रिकेट में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा, सूर्या शिखर धवन (1759) को पछाड़ते हुए विराट कोहली (4008), रोहित शर्मा (3853), और केएल राहुल (2265) के बाद भारत के लिए T20I क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। इस समय सूर्यकुमार के नाम 51 T20I मैचों में 174 की स्ट्राइक रेट से 1762 रन है।

6. South Africa के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने वाले Mitchell Marsh का बड़ा आया सामने

इस साल जनवरी में आरोन फिंच द्वारा क्रिकेट के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में नए कप्तान की तलाश थी। बता दें कि कंगारू टीम की यह तलाश अब खत्म हो गई है, और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को टीम का नया टी-20 कप्तान बनाया है। तो वहीं कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। मार्श ने कहा मैं अपने करियर के दौरान थोड़ी विषम परिस्थितियों से गुजरा हूं, लेकिन एक लीडर के रूप में टीम में पहचाना जाना काफी अच्छा है। मुझे सच में गर्व है कि मैंने कभी हार नहीं मानी। यह (कप्तानी) कड़ी मेहनत और बेहतर परिणाम हासिल करने के बारे में हैं।

7. अपने ODI फॉर्म पर Suryakumar Yadav ने दिया हैरान करने वाला बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट के मुकाबले में टी-20 क्रिकेट में आंकड़े शानदार रहे हैं। तो वहीं अब उन्होंने अपनी इस वनडे फाॅर्म पर कहा- मेरे वनडे नंबर बहुत खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। ईमानदार होना बहुत महत्वपूर्ण है। रोहित और राहुल सर ने मुझसे कहा है कि यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें आपने बहुत अधिक नहीं खेला है।

8. Kane Williamson की रिकवरी को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) पिछले काफी समय से घुटने की लीगामेंट इंजरी की वजह से क्रिकेट दूर हैं। बता दें कि उन्हें यह चोट आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए लगी थी। तो वहीं अब केन की रिकवरी पर टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा- हम यह (केन की फिटनेस) सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। हमें आवश्यक मेडिकल सलाह मिले और वे वहीं रहे जहां रह रहे हैं और उससे पहले हम ये तय कर लें कि वह वहां (भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए) जाए या नहीं। फिल्हाल यह जानना बहुत जल्दबाजी होगी।

9. BCCI ने 2021-22 का 1,159 करोड़ रुपए का आयकर भरा

क्रिकेट की दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वित्त वर्ष 2021-22 में आयकर के रूप में 1,159 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। विशेष रूप से, यह पिछले वित्त वर्ष की अवधि की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2020-21 में BCCI ने आयकर के रूप में 844.92 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जबकि 2019-20 वित्तीय वर्ष में 882.29 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

10. हार्दिक की हरकत के बाद भी खुश थे तिलक वर्मा, मैच के बाद SKY के साथ जमकर की मस्ती

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत का खाता खोल लिया, जहां सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से टीम इंडिया ने जीत की कहानी लिखी। वहीं इस मैच के बाद दोनों बल्लेबाजों का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी ज्यादा ही मजेदार है। दोनों ही बल्लेबाजों ने शेयर किया साथ में बल्लेबाजी का अनुभव। साथ ही SKY ने तिलक वर्मा के साथ की जमकर मस्ती भी।

close whatsapp