डेविड वार्नर के MCG में दोहरा शतक लगाते ही कैंडिस वार्नर ने CA और आलोचकों पर कसा तंज - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वार्नर के MCG में दोहरा शतक लगाते ही कैंडिस वार्नर ने CA और आलोचकों पर कसा तंज

कैंडिस वार्नर ने MCG में डेविड वार्नर के दोहरे शतक पर कहा कि उन्हें अपने पति पर बहुत गर्व है।

David Warner and Candice Warner (Image Source: Instagram)
David Warner and Candice Warner (Image Source: Instagram)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 27 दिसंबर को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल टेस्ट क्रिकेट में अपने तीन साल लंबे शतक के सूखे को समाप्त किया।

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 200 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली और उनकी पत्नी कैंडिस वार्नर ने उम्मीद जताई है कि यह रिकॉर्ड तोड़ पारी अब क्रिकेटर के आलोचकों का मुंह बंद करने में उनकी मदद करेगी।

दरअसल, 36-वर्षीय सलामी बल्लेबाज को अपने खराब फॉर्म के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उन्होंने एमसीजी में अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया। जिसके बाद कैंडिस ने कहा कि उन्हें अपने पति पर बहुत गर्व है, आलोचकों से बायें-हाथ के बल्लेबाज को ब्रेक देने का भी आग्रह किया।

उम्मीद करती हूं अब लोग उसका थोड़ा सा तो सपोर्ट करेंगे: कैंडिस वार्नर

कैंडिस वार्नर ने चैनल 7 से बात करते हुए कहा, ‘मुझे डेविड पर बहुत गर्व है। इस पारी से हमें राहत मिलेगी। डेविड पिछले कुछ समय से बहुत आलोचना झेल रहे थे, हर कोई उनके खिलाफ था, और कह रहा था कि वह बहुत बूढ़ा हो गया है या उसे संन्यास ले लेना चाहिए। लेकिन फिर उसने यह पारी खेली और अब मैं उम्मीद करती हूं कि इससे आलोचकों बोलती बंद हो गई होगी। मैं सबसे पहले यह कहूंगी कि टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, और फिर दोहरा शतक – मुझे उम्मीद है कि अब लोग उसका थोड़ा सा तो सपोर्ट करेंगे, और आलोचना करने से थोड़ा ब्रेक लेंगे।

कैंडिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डेविड वार्नर को लाइफटाइम कप्तानी बैन के मामलें में बोर्ड से कोई समर्थन नहीं मिला। यह समर बल्ले के साथ उसके लिए आसान नहीं था, लेकिन उसे CA से भी कोई समर्थन नहीं मिला, जिसकी आवश्यकता थी। वह अपने साथियों, अपने कोचिंग स्टाफ और अपने दोस्तों और परिवार के लिए बहुत आभारी हैं जो उसके साथ हमेशा खड़े रहे हैं, लेकिन यह बिलकुल आसान नहीं था। हम जानते थे कि आज का दिन खास होने वाला है, वह अपने 100वें टेस्ट में अपने फैंस को कुछ खास देने वाले हैं।

close whatsapp