ट्विटर प्रतिक्रियाएं: डेविड वार्नर ने MCG में ऐसे मचाया तहलका कि सभी को एक बार फिर बना दिया अपना फैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: डेविड वार्नर ने MCG में ऐसे मचाया तहलका कि सभी को एक बार फिर बना दिया अपना फैन

डेविड वार्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा।

David Warner (Image Source: Twitter)
David Warner (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को बेहद शानदार अंदाज में समाप्त किया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, उन्होंने जनवरी 2020 में अपने आखिरी टेस्ट शतक के बाद से 27 पारियों में सिर्फ 4 अर्द्धशतक लगाए थे।

लेकिन डेविड वार्नर ने अपने फॉर्म में धमाकेदार वापसी की और प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में दमदार दोहरा शतक लगाकर अपने आलोचकों की बोलती बंद की। यह वार्नर का 100वां टेस्ट मैच था, और लगभग अपने तीन साल के शतक के सूखे के अंत के लिए इससे बेहतर मौका उनके लिए क्या हो सकता था।

इस बेहतरीन शतक के साथ डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 10वें खिलाड़ी बन गए, और साथ ही इस दौरान उन्होंने 8000 टेस्ट रनों के आंकड़े को भी पार किया और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने।

डेविड वार्नर ने MCG में खेली एक और यादगार पारी

डेविड वार्नर के नाम अब 26 शतक हैं, और इस तरह वह रिकी पोंटिंग के बाद यह कारनामा हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए, और साथ ही बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर (33), एलेस्टेयर कुक (31), मैथ्यू हेडन (30) और ग्रीम स्मिथ (27) के बाद इतने शतक लगाने पांचवे खिलाड़ी बने।

इस बीच, MCG में दोहरे शतक के साथ डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की। अब वार्नर जो रूट के बाद 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा, वार्नर गॉर्डन ग्रीनिज के बाद अपने 100वें वनडे और 100वें टेस्ट दोनों में शतक बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी भी बने।

डेविड वार्नर ने 254 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 200 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर 330 से अधिक का स्कोर पोस्ट करने में मदद की, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। वार्नर की रिकॉर्ड-तोड़ पारी के बाद ट्विटर पर उनके लिए फैंस से लेकर क्रिकेट बिरादरी की ओर से बधाई संदेशो की बाढ़ आ गई है। इस समय वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

यहां देखिए डेविड वार्नर के दोहरे शतक पर ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp