ENG vs SA: डीन एल्गर की किस्मत ने नहीं दिया उनका साथ, जेम्स एंडरसन की साधारण गेंद पर गंवा बैठे अपना विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs SA: डीन एल्गर की किस्मत ने नहीं दिया उनका साथ, जेम्स एंडरसन की साधारण गेंद पर गंवा बैठे अपना विकेट

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट्स खोकर 326 रन बना लिए हैं और उन्होंने 161 रनों की बढ़त भी बना ली हैं।

Dean Elgar of the Proteas
Dean Elgar of the Proteas. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। मेजबान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट्स खोकर 165 रन बनाए हैं। टीम की ओर से ओली पॉप ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। वहीं कगिसो रबाडा ने इस मुकाबले की पहली पारी में 5 विकेट झटके।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट्स खोकर 326 रन बना लिए हैं और उन्होंने 161 रनों की बढ़त भी बना ली हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से सरेल इर्वी ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। वहीं बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट झटके।

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर (47) ने सरेल इर्वी के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि एक खराब गेंद पर वो आउट हो गए।

जेम्स एंडरसन की गेंद पर डीन एल्गर ने गंवाया अपना विकेट

डीन एल्गर 47 रन पर खेल रहे थे और अपना अर्धशतक पूरा करने को देख रहे थे। जेम्स एंडरसन की एक गेंद एल्गर के थाई गार्ड में लगी और उसके बाद उनके हाथ को लगते हुए विकेट्स पर जा लगी। एल्गर को थोड़े समय तक कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मार्को यान्सिन ने 48 और केशव महाराज ने 41 रन बनाए। इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। वो लोग जल्द से जल्द इस बढ़त को खत्म करना चाहेंगे और दक्षिण अफ्रीका को बड़ा लक्ष्य देना चाहेंगे। बता दें, आज मुकाबले का तीसरा दिन है। इन दोनों टीमों के बीच कुल 3 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।

अभी तक के रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो जबसे इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बेन स्टोक्स को नियुक्त किया गया है और मुख्य कोच के पद में ब्रैंडन मैकुलम को कमान सौंपी गई है तब से इंग्लैंड टीम ने चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है। उन्होंने पहले न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी और फिर भारत के खिलाफ खेले जा चुके पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले को भी अपने नाम किया। यह सभी मुकाबले इंग्लैंड ने अपने घर में ही खेले हैं।

अब देखना यह होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को उन्हीं के घर में मात दे पाती है या इंग्लैंड अपने जीत के रिकॉर्ड को आगे बढ़ाती रहेगी।

close whatsapp