ट्विटर प्रतिक्रियाएं: स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज पर बरपाया कहर; ऑस्ट्रेलिया घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत के बेहद करीब - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज पर बरपाया कहर; ऑस्ट्रेलिया घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत के बेहद करीब

अब ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में जीत के लिए केवल 6 विकेट की जरुरत है।

Australia vs West Indies (Image Source: Getty Images)
Australia vs West Indies (Image Source: Getty Images)

स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले तीन विकेट चटकाकर मेजबान टीम को 2-0 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने के लिए सारे रास्ते लगभग क्लियर कर दिए हैं। एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुल 10 विकेट गिरे, और वेस्टइंडीज को इस टेस्ट सीरीज को बरारबर करने के लिए 459 रनों की जरूरत हैं, जो उनके लिए बना पाना बिलकुल भी संभव नहीं लग रहा है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी मार्नस लाबुशेन (163) और ट्रैविस हेड (175) के शानदार शतकों की बदौलत 511/7 पर घोषित की, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली पारी में केवल 214 रन बना पाई, जहां तगेनरायन चंद्रपॉल ने सर्वाधिक 47 रनों का योगदान दिया, वहीं नाथन लियोन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि माइकल नेसर और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाएं, वहीं कैमरन ग्रीन को एक सफलता मिली।

एडिलेड टेस्ट में वेस्टइंडीज को करारी मात देने की फिराक में है ऑस्ट्रेलिया

जिसके बाद अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेस ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 136 रनों पर तीन विकेट चटकाएं, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवरों के बाद ही 199/6 पर अपनी दूसरी पार भी घोषित करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 497 रनों का विशाल टारगेट रखा।

आपको बता दें, उस्मान ख्वाजा (45), स्टीव स्मिथ (35) और ट्रेविस हेड (38*) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया, वहीं अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेस ने वेस्टइंडीज के लिए क्रमशः तीन और दो विकेट लिए, जबकि एंडरसन फिलिप को एक विकेट मिला।

जीत के लिए 497 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि स्कॉट बोलैंड ने पहले छह ओवरों में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (3), शमर ब्रूक्स (0) और जर्मेन ब्लैकवुड (0) को चलता कर ऑस्ट्रेलिया की जीत का रास्ता साफ किया। वहीं मिचेल स्टार्क ने तगेनरायन चंद्रपॉल (17) को आउट कर वेस्टइंडीज की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में जीत के लिए केवल 6 विकेट की जरुरत है।

यहां देखिए एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एकतरफा प्रदर्शन पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp