भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगा- रिपोर्ट्स  - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगा- रिपोर्ट्स 

WTC फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में खेला जाएगा। 

Indian Test Team (Image Credit- Twitter)
Indian Test Team (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच में द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच से पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है।

बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ियों की कमी के कारण इंग्लिश धरती पर प्रैक्टिस मैच नहीं खेलती हुई नजर आएगी। इसके बजाए वे आपस में ही इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

तो वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कोई भी गलती नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि पिछली बार न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, खिलाड़ियों की कमी से भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच की बजाए, आपस में ही मैच खेलने की प्लानिंग कर रही है ताकि अपनी तैयारियों को दुरस्त किया जा सके।

क्रिकबज की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की मानें टीम मैनेजमेंट आपस में ही इंट्रा-स्क्वाड मैचों के विकल्प पर विचार कर रहा है क्योंकि वे खिलाड़ियों के एक बड़े समूह के साथ यूके की यात्रा कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में 15 मुख्य खिलाड़ियों के साथ तीन रिजर्व और तीन नेट गेंदबाज शामिल है। तो वहीं पूरी टीम के यूके 1 जून तक पहुंचने की उम्मीद है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

close whatsapp