AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, दोनों टीमों ने किए बड़े बदलाव.. जानें प्लेइंग 11 - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, दोनों टीमों ने किए बड़े बदलाव.. जानें प्लेइंग 11

वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

AUS vs AFG (Photo Source: X/Twitter)
AUS vs AFG (Photo Source: X/Twitter)

AUS vs AFG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 7 मैच में 5 जीत और 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान और अफगानिस्तान 7 मैच में 4 जीत और 8 अंक के साथ छठे पायदान पर है। दोनों ही टीमें अभी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

AUS vs AFG: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

ऑस्ट्रेलिया-

ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिश, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

अफगानिस्तान-

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक

AUS vs AFG हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 3

ऑस्ट्रेलिया– 3

अफगानिस्तान– 0

पिछले मैच में कैसा था दोनों टीमों के प्रदर्शन-

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को 33 रनों से शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक (71 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी। इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवरों में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई। एडम जम्पा ने 10 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया था।

अफगानिस्तान ने पिछले मैच में नीदरलैंड्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। नीदरलैंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवरों में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया था। अफगानिस्तान ने 31.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। रहमत शाह ने (52 रन) और हश्मतुल्लाह शाहीदी ने (56 रन) की नाबाद पारी टीम के लिए खेली थी।

कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का हाल-

वानखेड़े स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को अधिक मदद करती है, यहां गेंदबाजों को अधिक उछाल मिलेगी। शुरूआती 10-15 ओवरों में अगर विकेट बचाकर रखें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 280-300 रन बोर्ड पर लगा सकती है।

close whatsapp