AUS vs ENG: दूसरे टी-20 मैच में कैच पकड़ते समय चोटिल हुए डेविड वार्नर, तुरंत छोड़ा मैदान
कैनबरा में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
अद्यतन - Oct 12, 2022 7:51 pm

कैनबरा में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। एक कैच को पकड़ने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सर के बल काफी तेजी से गिरे जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही और मात्र 4.1 ओवर में उनके 31 रन पर 2 विकेट गिर गए। टीम एक समय 8.1 ओवर में 54 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद डेविड मलान और मोईन अली के बीच पांचवें विकेट के लिए 92 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और बेहतरीन शॉट्स जड़े। खैर बात करें डेविड वॉर्नर की तो यह घटना हुई पारी के 15वें ओवर में।
ये ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे थे। उन्होंने अली का विकेट लगभग अपने नाम कर ही लिया था क्योंकि इंग्लैंड ऑलराउंडर ने इस ओवर की एक गेंद को सीधा डेविड वॉर्नर की ओर खेला था। वॉर्नर इस कैच को पकड़ने ही वाले थे कि उनका संतुलन एकदम से बिगड़ गया और वो सर के बल काफी तेजी से गिरे। गेंद भी उनके हाथ में लगकर बाउंड्री के पार चली गई।
David Warner is off the ground and being checked out after landing heavily attempting this catch #AUSvENG pic.twitter.com/mDKDsJBhte
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2022
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज के सर और कंधे में काफी तेज दर्द उठा जिसके बाद फिजियो भागते हुए वॉर्नर के पास आए और उन्हें मैदान छोड़ने को कहा। इसके बाद वो वापस मैदान पर नहीं आए लेकिन सारे टेस्ट पास होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से ओपनिंग की।
Warner has passed the concussion and fitness tests and will return to the action shortly #AUSvENG
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2022
इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज की अपने नाम
मुकाबले की बात करें तो डेविड मलान ने 49 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए जबकि मोईन अली ने 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाए। मेजबान की ओर से मिचेल मार्श ने 29 गेंदों में 45 रन बनाए जबकि टिम डेविड ने 23 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। डेविड मलान को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया।