AUS vs IND 2025: जसप्रीत बुमराह की आग उगलती यॉर्कर ने मैथ्यू शार्ट को किया चारो खाने चित, देखें वायरल वीडियो
दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया।
अद्यतन - Oct 31, 2025 5:48 pm

इस बात से सभी अवगत हैं कि जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर किंग के नाम से जाना जाता है, इसकी एक और मिसाल आज (31 अक्टूबर) के मैच में देखने को मिली जब उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को एक तेज इनस्विंग यॉर्कर से चकमा दिया, शॉर्ट को उस गेंद का जरा भी अंदाजा नहीं लगा।
यह 12वें ओवर की पांचवीं गेंद थी जब ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टी20 मैच जीतने के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। मैथ्यू शॉर्ट आए और गोल्डन डक होकर ड्रेसिंग रूम की और चलते बने, जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
बुमराह की यॉर्कर पर डालें एक नजर
Rocket Yorker by Jasprit Bumrah 🥵pic.twitter.com/MCyTqCkOhS
— 93 (@93Yorker) October 31, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली है
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 31 अक्टूबर, शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेला गया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। साथ ही इस जीत के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और गेंदबाज कप्तान मार्श के इस फैसले पर खरे उतरे। ऑस्ट्रेलिया की कमाल की गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 18.4 ओवरों में सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया की ओर से शुरू से ही कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लेकर, भारत की कमर तोड़ दी। इस शानदार गेंदबाजी के चलते भारत को पावरप्ले में ही टाॅप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवाने पड़े थे। हेजलवुड के अलावा जेवियर बार्टलेट व नाथन एलिस को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब ऑस्ट्रेलिया भारत से मिले 126 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 13.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 46 और ट्रैविस हेड ने 28 रनों की पारी खेली, तो जोश इंग्लिश ने 20 और मिचेल ओवन ने 14 रनों को योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती व कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले।