केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने आरोन फिंच को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
आरोन फिंच न्यूजीलैंड के खिलाफ आज अपना आखिरी वनडे मैच खेल रहे हैं।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2022 11:54 पूर्वाह्न

ऑस्ट्रेलिया के T20I कप्तान आरोन फिंच रविवार को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मुकाबला खेल रहे हैं। इस मैच में दुख की बात ये रही कि, वनडे क्रिकेट में चला आ रहा उनका खराब फॉर्म यहां भी जा रहा। उन्हें अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सिर्फ पांच रन पर आउट कर दिया था। इस बीच जब वो आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब स्टेडियम में बैठे फैंस ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
फिंच को कीवी टीम से भी गार्ड ऑफ ऑनर मिला। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से हाथ मिलाया और क्रीज पर पहुंचते ही उनकी पीठ थपथपाई। लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में उनकी आखिरी पारी उतनी अच्छी नहीं रही, जितनी उन्हें उम्मीद थी। फिंच तेज गेंदबाज टिम साउदी की सीधी गेंद को ठीक से खेल नहीं पाए और बोल्ड हो गए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एक लाइन में खड़े होकर फिंच को गार्ड ऑफ ऑनर दे रहे हैं। न्यूजीलैंड टीम का ये जेस्चर फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।
यहां देखिए आरोन फिंच का वो वीडियो
Classy stuff from the Black Caps as Aaron Finch makes his way to the middle #AUSvNZ pic.twitter.com/LMawJThq7t
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2022
काज़ली के स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी अपने सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक के योगदान की सराहना करने के लिए खड़े होकर उनका अभिवादन किया। फिंच ने अपने एकदिवसीय करियर को 17 शतकों के साथ खत्म किया, जो वनडे फॉर्मेट में एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा तीसरा सबसे अधिक था।
T20I में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रखेंगे आरोन फिंच
हालांकि वह खेल के लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। लेकिन यह सलामी बल्लेबाज T20I में कप्तानी करना जारी रखेंगे और ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ यह उनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है।