AUS vs PAK 2023-24: इमोशनल डेविड वार्नर ने MCG और फैंस को कहा अलविदा, युवा फैन को दिया खास गिफ्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK 2023-24: इमोशनल डेविड वार्नर ने MCG और फैंस को कहा अलविदा, युवा फैन को दिया खास गिफ्ट

डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 38 और 16 रन बनाए।

David Warner. (Image Source: X)
David Warner. (Image Source: X)

Pakistan’s tour of Australia 2023-24, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने टेस्ट क्रिकेट में यादगार करियर के बाद आइकोनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को अलविदा कह दिया है।

आपको बता दें, डेविड वार्नर (David Warner) घरेलू सरजमीं पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। यह बाएं-हाथ के बल्लेबाज के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज है, जबकि आज 28 दिसंबर को उन्होंने आइकोनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला, जो उनके और उनके फैंस के लिए इमोशनल रहा।

David Warner ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को कहा अलविदा

इस बीच, 37-वर्षीय सलामी बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में 16 गेंदों में 6 रन बनाने के बाद आइकोनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) और फैंस से विदाई ली। डेविड वार्नर (David Warner) ने MCG में मौजूद एक युवा फैन को अपने दस्ताने भी गिफ्ट किए।

यहां पढ़िए: AUS vs PAK: देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का Video Highlights of the Day

जैसे ही डेविड वार्नर (David Warner) ने MCG को आखिरी बार अलविदा कहा, स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस दिग्गज बल्लेबाज के सम्मान में खड़े हो गए और तालियों के साथ उनके योगदान के लिए उन्हें शुक्रिया कहा। जिसके बाद वार्नर ने अपना बल्ला लहराकर तालियों का स्वागत किया और फिर फैंस का आभार व्यक्त किया।

इसके अलावा, वार्नर ने पवेलियन में जाते समय अपने दस्ताने एक युवा फैन को दिए, जो दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के हाई-फाइव का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। अब आक्रामक सलामी बल्लेबाज वार्नर की MCG से विदाई की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

यहां देखिए वो वीडियो –

आपको बता दें, डेविड वार्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 83 गेंदों में केवल 38 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए थे। जिसके बाद वह दूसरी पारी में केवल छह रन बनाने में कामयाब रहे और अब वह सिडनी में होने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर अपने टेस्ट करियर को पूर्ण विराम लगाना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए