ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI

AUS v PAK: ऑस्ट्रेलिया की नजरें क्लीन स्वीप पर, अंतिम टेस्ट मैच के लिए किया सबसे मजबूत प्लेइंग XI का ऐलान

सिडनी में खेला जाएगा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच।

Australia Test Team. (Image Source: CA X)
Australia Test Team. (Image Source: CA X)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए बिना किसी बदलाव के प्लेइंग XI का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में रोमांचक बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के साथ सीरीज को अपने नाम किया और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लगभग दो दशक से चले आ रहे जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाया।

सिडनी में खेला जाने वाला ये तीसरा टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर के लिए आखिरी टेस्ट मैच होगा। अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने महीनों पहले सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था और हाल ही में उन्होंने कहा है कि अब वो वनडे क्रिकेट में भी नहीं खेलेंगे।

आखिरी बार टेस्ट मैच में ओपनिंग करने उतरेंगे डेविड वॉर्नर

वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आखिरी बार बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जबकि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी लगातार खराब स्कोर के बाद एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेगी। जबकि कैमरून ग्रीन को नेट्स में काफी देर तक प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था, वह इन-फॉर्म मिचेल मार्श की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं।

मार्श ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने आए तो तब टीम का स्कोर 16/4 था और वहां से उन्होंने बेहतरीन 96 रनों की पारी खेली और परिणामस्वरूप, उन्हें फिर से टीम में जगह मिली। ऑस्ट्रेलिया के पास 2024 की शुरुआत से ही एक व्यस्त कार्यक्रम है। पाक सीरीज के बाद टीम 17 जनवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑल फॉर्मेट सीरीज खेलेगी और फिर 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

वर्क लोड मैनेजमेंट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने टीम में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है और पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की शानदार तिकड़ी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेगी। ट्रैविस हेड और नाथन लियोन जैसे खिलाड़ियों ने भी अंतिम एकादश में अपनी जगह बरकरार रखी है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी टीम में बने रहेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

यह भी पढ़ें: फेयरवेल टेस्ट से पहले डेविड वार्नर की बैगी ग्रीन हुई गायब; ऑस्ट्रेलियाई स्टार का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

close whatsapp