भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
AUS vs PAK: अब पाकिस्तानी फैंस बिना किसी परेशानी के पर्थ में देख सकेंगे पहला टेस्ट मुकाबला
यह बे Alcohol-Free जोन होगा।
अद्यतन - दिसम्बर 11, 2023 8:46 अपराह्न

पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। पहले टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ‘पाकिस्तान बे’ बनाने की घोषणा की है जो विशेष रूप से मेहमान टीम के प्रशंसकों को समर्पित है।
बता दें, पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान 18000 दर्शकों की संभावित भीड़ के बीच पाकिस्तान के समर्थकों के लिए एक सुखद माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। यह बे Alcohol-Free जोन होगा। यही नहीं तमाम आयोजकों ने पाकिस्तानी फैंस के लिए स्टेडियम परिसर के भीतर चाय, हलाल और देसी भोजन विकल्पों की व्यवस्था भी की है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि, ‘पर्थ स्टेडियम में 2 जोन डिजाइन किए गए हैं जो पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम के अगल-बगल है। इसे ‘Pakistan Bay’ कहा गया है। यह बे इसीलिए बनाया गया है ताकि तमाम पाकिस्तान क्रिकेट फैंस यहां आकर मुकाबले का लुफ्त उठा सके। यह पूरी तरह से Alcohol-Free जोन होगा और यहां तमाम परिवार भी आराम से मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
यही नहीं तमाम पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए यहां चाय, हलाल और देसी खाने के विकल्प का भी आयोजन किया गया है। हमें उम्मीद है कि क्रिकेट फैंस को हम निराश नहीं करेंगे।’
एयरपोर्ट में बैग रखने के बाद पाकिस्तान टीम बिना डॉक्टर के ही रवाना हो गई
एनडीटीवी के मुताबिक पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी भी डॉक्टर सलीम के लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें वीजा मिल जाएगा।’
फिलहाल तमाम क्रिकेट फैंस इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें के घर में जीत दर्ज करना चाहेगी। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस सीरीज को अपने नाम करती है।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो