AUS vs PAK: MCG टेस्ट के दौरान फैन्स ने दिवंगत शेन वॉर्न को दी विशेष श्रद्धांजलि
इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच MCG में खेला जा रहा है।
अद्यतन - दिसम्बर 27, 2023 2:40 अपराह्न

दिवंगत स्पिनर शेन वार्न को न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि विश्व क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों मे से एक माना जाता है। मार्च 2022 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हालांकि, फैन्स के दिलों में आज भी उनकी यादें ताजा हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के दौरान एमसीजी में दर्शकों ने विशेष श्रद्धांजलि दी।
पाकिस्तानी पारी के दौरान ठीक 3:50 बजे दर्शक खड़े हो गए और दिवंगत महान क्रिकेटर की याद में अपनी टोपियां निकालकर उसे लहराया। वॉर्न अक्सर विकेट लेने के बाद फैन्स के लिए अपनी टोपी लहराते थे। यह उनके करियर की सबसे यादगार मोमेटों में से एक है।
The MCG crowd tips their hat to Shane Warne at 3:50pm 🙏 #AUSvPAK pic.twitter.com/SFzszAPzPn
— 7Cricket (@7Cricket) December 27, 2023
कंगारू टीम की पहली पारी 318 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान से भिड़ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को 360 रनों से हराया। वहीं 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 318 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी निभाई। वॉर्नर ने 38 रन, ख्वाजा ने 42 रन बनाए।
वहीं मार्नस लाबुशेन ने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 41 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से आमिर जमाल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि शाहीन अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली को 2-2 विकेट मिले।
जवाब में पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलियाई पारी के जवाब में पाकिस्तान ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 62 रनों की अहम पारी खेली। वहीं कप्तान शान मसूद ने 54 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 55 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बना लिए हैं। और वह ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 124 रन पीछे है। पहला टेस्ट हारने के बाद अगर पाकिस्तान सीरीज में बने रहना चाहता है तो उसे इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।