AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भी Mohammad Hafeez ने पाकिस्तान टीम को बेहतर बताया - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भी Mohammad Hafeez ने पाकिस्तान टीम को बेहतर बताया

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मेलबर्न टेस्ट में 79 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

Mohammad Hafeez
Mohammad Hafeez. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच आज 29 दिसंबर, शुक्रवार को खत्म हुआ। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान को मेजबान टीम ने 79 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

तो वहीं आपको बता दें कि इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों के बड़े अंतर से हराया था। दूसरी ओर, कंगारूओं के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का बड़ा बयान सामने आया है। हफीज ने वर्तमान पाकिस्तान टीम को बेहतर टीम बताया है।

Mohammad Hafeez ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच हारने के बाद मोहम्मद हफीज ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- हमने एक टीम के रूप में बेहतर क्रिकेट खेला है। हमारी बल्लेबाजी का इंटेन्ट बेहतर था और गेंदबाजी करते समय हम लाइन पर गेंदबाजी कर रहे थे।

हफीज ने आगे कहा- यह एक बेहतर टीम है। हालांकि, हमने 52 रन एक्स्ट्रा दिए, जिससे हमें काफी नुकसान हुआ। इसके बाद 124 पर 1 विकेट गंवाने के बाद पांच बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गंवा दिए। यह मैच का एक महत्वपूर्ण क्षण था जिसे हम खेलकर जीत नहीं सके। एक टीम के तौर पर, यदि आपके साथी खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहे हैं तो आप हमेशा उनका समर्थन करते हैं।

तो वहीं मोहम्मद हफीज के बयान पर पैट कमिंस ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- हां सही हैं, वे अच्छी क्रिकेट खेले। मैच जीतकर खुशी है। हालांकि, ये इतना ज्यादा मैटर भी नहीं करता। मैटर करता है कि आखिरी में कौन जीतता है।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: ‘बेहद उत्साहित’ KKR में वापसी को लेकर बोले गौतम गंभीर 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए