ट्विटर प्रतिक्रिया: मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट झटके - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रिया: मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट झटके

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को चौथे दिन 4 विकेट पर 475 रन पर घोषित कर दिया।

Australia Team (Photo Source: Getty Images)
Australia Team (Photo Source: Getty Images)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को चौथे दिन 4 विकेट पर 475 रन पर घोषित कर दिया। बता दें, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी घोषित होने की वजह से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक नहीं जड़ पाए।

इस तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन से ही बारिश ने मुकाबले में काफी खलल डाली है। बारिश की वजह से इस टेस्ट के तीसरे दिन एक भी ओवर फेंका नहीं जा सका था।

चौथे दिन की बात की जाए तो अपनी पारी को घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के 149 रन पर 6 विकेट गिरा दिए हैं। मार्को जानसेन 33 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10* रन पर खेल रहे हैं जबकि साइमन हारमर ने 18 गेंदों में एक चौके की मदद से 6* रन बना लिए हैं।

195* उस्मान ख्वाजा का टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। तमाम लोग इस बात से हैरान है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित करने का फैसला तब क्यों किया जब ख्वाजा अपने दोहरे शतक से इतने नजदीक थे।

ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका पर हुई हावी

अपनी पहली पारी को 475 रन पर घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका के ऊपर काफी दबाव डाला। दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावूमा ने 74 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।

खाया जोंडो ने 83 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया। कप्तान डीन एल्गर ने 15 रन बनाए जबकि काइल वेरेने ने 19 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक पैट कमिंस ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए। नाथन लियोन ने 1 विकेट हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे दिन का मुकाबला खत्म होने के बाद तमाम लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

 

close whatsapp