AUS vs NZ: मेजबान को लगा तगड़ा झटका, सिडनी टेस्ट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे कैमरन ग्रीन - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs NZ: मेजबान को लगा तगड़ा झटका, सिडनी टेस्ट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे कैमरन ग्रीन

उंगली में लगी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

Cameron Green (Pic Source-Twitter)
Cameron Green (Pic Source-Twitter)

उंगली में लगी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बता दें, वो मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी भी नहीं करेंगे। तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

बता दें, दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कैमरन ग्रीन को बल्लेबाजी करते समय उंगली में चोट लग गई। एनरिक नॉर्खिया की एक घातक गेंद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की उंगली में जा लगी जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात का खुलासा किया है कि ग्रीन की तर्जनी उंगली में एक छोटा सा फ्रैक्चर हो गया है और इसी वजह से वो गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। ग्रीन अब इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं करेंगे और सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में भी वो प्रतिभाग नहीं करेंगे।

तीसरा टेस्ट 4 जनवरी से शुरू हो रहा है और ऑस्ट्रेलिया भी यही चाहेगी कि भारतीय सीरीज से पहले ग्रीन पूरी तरह से ठीक हो जाए। बता दें, दूसरे मुकाबले की पहली पारी में ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उनकी इस गेंदबाजी की वजह से मेजबान प्रोटियाज़ को 189 रन पर ऑलआउट करने में सफल रही। इसके बाद डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक की बदौलत टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार बढ़त बनाई।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 575 रन पर घोषित की

बता दें, दक्षिण अफ्रीका को 189 पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को 8 विकेट पर 575 रन पर घोषित कर दिया है। डेविड वॉर्नर ने 255 गेंदों में 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 200* रन बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 85 रन का योगदान दिया। ट्रेविस हेड ने 55 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 149 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 111 रन की महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली।

हालांकि बाद में कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 177 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 51* रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्खिया ने 3 विकेट झटके। कगिसो रबाडा ने 2 विकेट अपने नाम किए। मार्को जानसेन और लुंगी एन्गिडी ने 1-1 विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर 386 रन की बढ़त बना रखी है।

close whatsapp