AUS vs SA: Keshav Maharaj के जाल में फंसे Glenn Maxwell, मात्र 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs SA: Keshav Maharaj के जाल में फंसे Glenn Maxwell, मात्र 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बोर्ड पर लगाए।

Glenn Maxwell Keshav Maharaj (Photo Source: X/Twitter)
Glenn Maxwell Keshav Maharaj (Photo Source: X/Twitter)

AUS vs SA: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 12 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने (AUS vs SA Match) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के शतक के बल पर 311 रन बोर्ड पर लगाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम फिसड्डी साबित होते हुए नजर आ रही है। मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस जैसे बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद टीम को ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वह केशव महाराज के शिकार बन गए।

AUS vs SA: 17 गेंदों में मात्र 3 रन बना पाए ग्लेन मैक्सवेल

भारत के खिलाफ पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी क्रम ताश की पत्तों की तरह बिखरते हुए नजर आई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी आज कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है। ग्लेन मैक्सवेल केशव महाराज द्वारा डाली गई पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। ग्लेन मैक्सवेल लेग साइड पर क्लिप करना चाहते थे, केशव महाराज ने शानदार कैच पकड़ ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ग्लेन मैक्सवेल 17 गेंदों में मात्र 3 रन बना पाए।

मार्कस स्टोइनिश भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा बदलाव कर कैमरून ग्रीन की जगह मार्कस स्टोइनिश को प्लेइंग 11 में जगह दी थी। लेकिन मार्कस स्टोइनिश कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाए। कगिसो रबाडा द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोइनिश विकेट गंवा बैठे।

ह भी पढ़े- AUS v SA: बड़े टारगेट का पीछा करने में लड़खड़ाई कंगारू टीम, 61 के स्कोर पर गंवाए चार विकेट

क्विंटन डी कॉक ने विकेट से पीछे से शानदार कैच लपका और स्टोइनिश 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर तक 6 विकेट के नुकसान 84 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क (6 रन) और मार्नस लाबुशेन (13 रन) पर क्रीज पर मौजूद है।

close whatsapp