AUS v SA: बीच मैदान में मार्नस लाबुशेन को उठी लाइटर की तलब, लाइटर मिलते ही किया...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS v SA: बीच मैदान में मार्नस लाबुशेन को उठी लाइटर की तलब, लाइटर मिलते ही किया……

अंतिम टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Marnus Labuschagne (Pic Source-Twitter)
Marnus Labuschagne (Pic Source-Twitter)

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में आज यानी 4 जनवरी से शुरू हो चुका है। इस अंतिम टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बता दें, अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मुकाबलों को जीतकर इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाए रखी है।

तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने खेल के पहले दिन अपनी बल्लेबाजी के दौरान अपने हेलमेट को ठीक करने के लिए एक सिगरेट लाइटर मांगा। जी हां सिगरेट लाइटर।

मुकाबले की बात की जाए तो फिलहाल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बारिश हो रही है और अभी तक मेजबान ने 47 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 121 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54* रन पर खेल रहे हैं जबकि स्टीव स्मिथ ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 151 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 79 रन बनाए।

मार्नस लाबुशेन ने अपने हेलमेट को ठीक करने के लिए मांगा सिगरेट लाइटर

जैसे ही मार्नस लाबुशेन ने अपने हेलमेट को ठीक करने के लिए ड्रेसिंग रूम में सिगरेट लाइटर का इशारा किया तमाम लोग हैरान रह गए। मार्नस लाबुशेन को हेलमेट के ऊपरी भाग के कपड़े में थोड़ी समस्या हो रही थी और इसी वजह से उन्होंने यह लाइटर मंगवाया।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने एक पारी और 182 रन से जीता था। जहां एक तरफ मेजबान इस अंतिम मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका को क्लीनस्वीप करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर प्रोटियाज़ इस मैच को जीतने के लिए पूरा दम लगा देगी।

तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

ऑस्ट्रेलिया:

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा,स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड

दक्षिण अफ्रीका:

डीन एल्गर (कप्तान), सरेल एरवी, हेनरिक क्लासेन, टेम्बा बावुमा, खाया जोंडो, काइल वेरीने (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, साइमन हार्मर

close whatsapp