देखिये वीडियो- श्रीलंका के खिलाफ T20I मैच के दौरान हादसे का शिकार हुए स्टीव स्मिथ, हादसे के बाद हुई खेल के मैदान से छुट्टी - क्रिकट्रैकर हिंदी

देखिये वीडियो- श्रीलंका के खिलाफ T20I मैच के दौरान हादसे का शिकार हुए स्टीव स्मिथ, हादसे के बाद हुई खेल के मैदान से छुट्टी

स्टीव स्मिथ ने हादसे के बाद श्रीलंका के खिलाफ मैदान में नहीं की वापसी। उन्हें IPL 2022 मेगा ऑक्शन में भी नहीं मिला कोई खरीददार।

Steve Smith. (Photo source: Twitter)
Steve Smith. (Photo source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जारी है। इस टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 फरवरी को सिडनी के मैदान पर खेला गया जो काफी रोमांचक और डरावना रहा। रोमांचक इसलिए क्योंकि दर्शको को काफी दिनों बाद सुपर ओवर देखने को मिला, वहीं डरावना इसलिए क्योंकि स्टीव स्मिथ बहुत बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बाल-बाल बचे।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर जीत लिया है, और जारी पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से बढ़त भी हासिल कर ली हैं। लेकिन सुपर ओवर से पहले श्रीलंक की पारी के दौरान स्टीव स्मिथ कंस्यूशन (सिर या गले के आसपास की मांसपेशियों पर चोट) का एक बार फिर शिकार हो गए हैं, और अब वह इस जारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर भी हो गए हैं।

स्‍टीव स्मिथ हुए हादसे का शिकार

दरअसल, स्टीव स्मिथ श्रीलंका की पारी के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में महेश तीक्षणा ने मिडविकेट की तरफ एक छक्के के लिए जोरदार शॉट लगाया, जिसे रोकने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने हवा में झलांग लगा दी। वह इस कोशिश में नाकाम रहे और उनका सिर जमीन पर जा टकराया। हालांकि, स्टीव स्मिथ को गंभीर चोट नहीं आई हैं, लेकिन जमीन से सिर टकराने के कारण वह मैदान में बुरी तरह दर्द से कराह रहे थे।

स्टीव स्मिथ की हालत देख मेडिकल टीम तुरंत दौड़ के मैदान पर आई, और उनका प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद वह उठ खड़े हुए और मैदान के बाहर निकल गए और फिर वापसी नहीं की।

हादसे का वीडियो यहां देखे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कथित तौर पर पुष्टि की हैं कि स्टीव स्मिथ अब अगले कुछ दिनों तक निम्न स्तर के कंस्यूशन प्रोटोकॉल के अधीन होंगे, और एक सप्ताह के भीतर उनकी मैदान पर वापसी की उम्मीद की हैं। CA ने कहा स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।

स्टीव स्मिथ की चोट को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की, जिसके बात ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेलबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, और जल्द ही ठीक हो जाऊंगा।’

यहां देखिये स्टीव स्मिथ की ट्विटर पोस्ट –

close whatsapp