AUS vs WI 2024: "मुझे उल्टी हो..."- स्टीव स्मिथ को टेस्ट ओपनर बनाए जाने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया अपमानजनक बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI 2024: “मुझे उल्टी हो…”- स्टीव स्मिथ को टेस्ट ओपनर बनाए जाने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया अपमानजनक बयान

स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे।

Steve Smith. (Image Source: Getty Images)
Steve Smith. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रमोट करने के फैसले पर लगातार अपने विचार साझा कर रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के इस फैसले पर बेहद अपमानजनक बयान देते हुए कहा कि जब उन्होंने यह खबर सुनी तो उन्हें ‘लगभग उल्टी’ हो गई थी।

किम ह्यूज ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हालिया रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि कैमरून बैनक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में डेविड वार्नर के बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते थे। आपको बता दें, डेविड वार्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है, और मेजबान टीम सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए बतौर ओपनर खिलाए जाने की तैयार में हैं।

मुझे Steve Smith के नाम पर उल्टी हो गई: किम ह्यूज

किम ह्यूज का मानना है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टेस्ट टीम का सलामी बल्लेबाज बनाकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) लोगों और खिलाड़ियों को ‘गलत मैसेज’ भेज रहा है। आपको बता दें, स्मिथ 17 जनवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे।

यहां पढ़िए: स्टीव स्मिथ की जगह लेना इतना आसान नहीं होगा लेकिन मैं नंबर चार पर अपना नेचुरल गेम ही खेलूंगा: कैमरून ग्रीन

किम ह्यूजेस ने WA स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, “मैंने जब सुना कि स्टीव स्मिथ को ओपनर बनाया गया है तो मुझे लगभग उल्टी हो गई थी। मेरे मन में कोई डाउट नहीं है कि अगर कैमरून बैनक्रॉफ्ट न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते, तो वह टेस्ट टीम में होते। वह अपने शानदार फॉर्म में हैं।”

इसके अलावा, किम ह्यूजेस ने न्यूज10 ऑस्ट्रेलिया पर कहा: “इसे छूएं, ऐसा करें, वैसा करें… जब मुझे आउट दिया जाता है, तो मैं कभी बाहर नहीं जाना चाहता, स्टीव स्मिथ इस तरह के प्लेयर हैं। वह एक चिड़चिड़े बच्चे की तरह है। स्मिथ इस समय संघर्ष कर रहे हैं। वह एक कम्पलीट सुपरस्टार रहे हैं, लेकिन वह एक सलामी बल्लेबाज नहीं हैं। उन्हें नंबर 4 पर बने रहने की जरूरत है, अगर आप चाहें तो बिना किसी नाटक के अपना मोजो वापस पा सकते हैं।

‘इससे सब बस टूट कर बिखर जायेंगे’

मुझे लगता है कि दूसरी और बहुत महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उन लोगों को रिवॉर्ड देना चाहिए जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और हमारी शेफ़ील्ड शील्ड प्रतियोगिता – हां यह उतनी मजबूत नहीं है जितनी पहले हुआ करती थी, जब इसमें हमारे टेस्ट खिलाड़ी खेल रहे होते थे – लेकिन यह अभी भी हमारा बेस्ट फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कौन अच्छा खेल रहा है, और उसे मौका दे सकते हैं।

मैं सिर्फ बैनक्रॉफ्ट को ओपनर बनाने के बारे में सोचता हूं। CA का यह फैसला शील्ड खिलाड़ियों को एक मैसेज भी भेजता है कि यदि आप प्रदर्शन करते हैं, तो आपको चुना जाएगा। आप भी ऐसा कर सकते हैं जाओ और मौका ले लो। इससे सब बस टूट कर बिखर जायेंगे।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए