भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
AUS vs WI 2024: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किए टीम में बड़े बदलाव, पढ़ें पूरी खबर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में Jake Fraser-McGurk शायद डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।
अद्यतन - फरवरी 3, 2024 1:08 अपराह्न

AUS vs WI 2024: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं पहले वनडे मैच में 8 विकेट से जीत हासिल करने के बाद, अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 4 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी टीम में काफी बड़े बदलाव किए हैं। बता दें कि वर्कलोड के चलते तेज गेंदबाज जेवियर बारलेट (Xavier Barlett) को इस मैच के लिए आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में बारलेट ने 4 विकेट हासिल किए थे।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय गेंदबाज का प्रदर्शन हाल में ही खत्म हुए बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन रहा था, जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम के काॅल आया है। हालांकि, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके वर्कलोड को मैनेज कर कर रहा है, ताकि उन्हें इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इस्तेमाल किया जा सके।
तो वहीं तीसरे वनडे मैच में वह एक फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दूसरे वनडे मैच में बारलेट को अनुभवी गेंदबाज जोश हेजलवुड रिप्लेस करते हुए नजर आएंगे। साथ ही इस साल की शुरूआत में अपनी इंजरी को लेकर बारलेट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा-
मैं इस साल की शुरुआत में चोटिल हो गया था और मुझे घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला, जो निराशाजनक समय था। लेकिन आप सुरंग के अंत में रोशनी देख सकते हैं और आपको बस कड़ी मेहनत करने की कोशिश करते रहना होगा, क्योंकि क्रिकेट के खेल में ऐसा अक्सर नहीं होता है।
ट्रेविस हेड को किया गया टीम से रिलीज
जेवियर बारलेट के अलावा टीम के अनुभवी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को ना सिर्फ दूसरे वनडे मैच बल्कि तीसरे वनडे मैच के साथ टी20 सीरीज से भी रिलीज कर दिया है। अब वह आईपीएल 2024 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं हेड के रिप्लेसमेंट के रूप में युवा खिलाड़ी Jake Fraser-McGurk को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो