AUS vs WI: दूसरे टी20 मैच में ग्लेन ने मारा मैक्स छक्का, वायरल वीडियो आपने देखी क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI: दूसरे टी20 मैच में ग्लेन ने मारा मैक्स छक्का, वायरल वीडियो आपने देखी क्या?

साथ ही मैक्सवेल ने मैच में 55 गेंदों में 120* रनों की नाबाद पारी खेली है।

Australia vs West Indies, 2nd T20I (Image Credit- Twitter X)
Australia vs West Indies, 2nd T20I (Image Credit- Twitter X)

AUS vs WI 2nd T20i: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच इस समय जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 11 फरवरी को एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सेवल (Glenn Maxwell) का तूफान देखने को मिला है।

मैक्सेवल ने इस मैच में 55 गेंदों में 120* रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, तो वहीं अपनी इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके अलावा इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने एक ऐसा शाॅट खेला, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर में अल्जारी जोसेफ द्वारा फेंकी दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की ओर 109 मीटर लंबा छक्का लगाया है। मैक्सवेल ने जैसे ही इस शाॅट को लगाया तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक भौचक्के रह गए।

देखें मैक्सवेल द्वारा लगाए इस बेहतरीन छक्के की वीडियो

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच का हाल

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। मैक्सवेल के 120 रनों के अलावा डेविड वाॅर्नर ने 22 तो टिम डेविड ने 31 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद जब वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया से मिले 242 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 207 रन ही बना पाई और मैच को 34 रनों से गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोवमैन पाॅवेल ने 63 रनों का शानदार पारी खेली, तो आंद्रे रसेल ने 37 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक नहीं बना सका। साथ ही इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए