वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ की सौंपी गई कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ की सौंपी गई कप्तानी

कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया।

Steve Smith and Pat Cummins (Image Credit- Twitter) कमिंस स्मिथ
Steve Smith and Pat Cummins (Image Credit- Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अब स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है। वहीं कमिंस की गैर मौजूदगी में अब स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए दिखेंगे।

दरअसल पहले टेस्ट मैच के दौरान उनकी मांशपेशी में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह मैच के आखिरी दो दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। उनकी चोट को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि, कमिंस अगले हफ्ते गाबा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में वापसी करेंगे।

पहले टेस्ट में कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ने की थी कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट ने कमिंस को लेकर जारी किए गए अपने बयान में कहा कि, ‘मेडिकल स्टाफ ने कमिंस की जांच की है और उनका कहना है कि यह खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट तक फिट नहीं हो पाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के साथ ही वह वापसी करेंगे।’ आपको बता दें कि, पहले टेस्ट मैच में कमिंस के चोटिल होने के बाद स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए दिखे थे।

कमिंस के बाहर होने का मतलब है कि एशेज में अपनी शानदार प्रदर्शन के बाद स्कॉट बोलैंड पहली बार ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में वापसी करेंगे। उन्होंने एशेज में केवल तीन मैचों में 18 विकेट लेकर वापसी की और विंडीज के खिलाफ वो इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

पिछली साल मेलबर्न में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में बोलैंड ने छह विकेट लिए थे। उस एशेज सीरीज में उन्होंने 18 विकेट लिए थे। हालांकि इसके बाद से उन्होंने कोई मुकाबला नहीं खेला। गौरतलब है कि, पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 164 रनों से जीत हासिल की थी और अब उनके पास सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल है।

close whatsapp