द एशेज (Ashes) : टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट (Most wickets) लिये है एक सीजन में

द एशेज: एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत होने वाली है।

द एशेज (Ashes) : टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट (Most wickets) लिये है एक सीजन में
The Ashes (Pic Source-Twitter)

16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत होने वाली है। इस 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे और साथ ही सीरीज भी अपने नाम करना चाहेंगे।

इस समय ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेल रही है। इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी। इस बेहतरीन टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों को काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा और बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव बनाना होगा।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एशेज सीरीज के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे।

5- शेन वॉर्न (34 विकेट, 1993 एशेज)

द एशेज (Ashes) : टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट (Most wickets) लिये है एक सीजन में
Shane Warne. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

1993 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का दौरा एशेज सीरीज के लिए किया था जिसमें छह टेस्ट मुकाबले खेले गए थे। इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस संस्करण में शेन वॉर्न ने अपनी टीम के लिए जबरदस्त गेंदबाजी की और 6 मुकाबलों की 12 पारियों में 34 विकेट अपने नाम किए।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए ओपनिंग मुकाबले में शेन वॉर्न ने 8 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 179 रनों से मात दी।

अगले टेस्ट मैच में भी शेन वॉर्न ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को आगे जारी रखा और फिर से 8 विकेट अपने नाम किए। शेन वॉर्न ने पूरी सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से भी नवाजा गया।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp