AUS-W vs SA-W: बीच मैदान अंपायर से हुई बड़ी गलती, पहले उठाई उंगली फिर दे दिया नॉट-आउट का Signal - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS-W vs SA-W: बीच मैदान अंपायर से हुई बड़ी गलती, पहले उठाई उंगली फिर दे दिया नॉट-आउट का Signal

ऑस्ट्रेलिया महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 फरवरी को नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला जा रहा है।

AUS-W vs SA-W (Photo Source: X/Twitter)
AUS-W vs SA-W (Photo Source: X/Twitter)

AUS-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। इस वक्त दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। सीरीज का दूसरा मैच 7 फरवरी को सिडनी ओवल में खेला जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान अंपायर ने मैदान में एक ऐसी गलती कर दी जिसे देखकर सभी खिलाड़ी आश्चर्य चकित तो हुए लेकिन साथ ही में अपने आप को हंसने से नहीं रोक पाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

AUS-W vs SA-W: अंपायर से हो गई थी बड़ी गलती

AUS-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका की पारी के 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज Sune Luus ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे से फिसल गई और उनके फ्रंट फुट पैड में जाकर लगी। ऑनफील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया।

तीसरे अंपायर ने जब चेक किया तो बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद ऑफ-स्टंप की लाइन से बाहर है। जिसके बाद तीसरे अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर को अपने फैसले पर बने रहने के लिए कहा। लेकिन ऑनफील्ड अंपायर Claire Polosak ने गलती करते हुए अपनी उंगली खड़ी कर दी, जिसके कुछ देर बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने हंसते हुए नॉट-आउट का Signal दिया।

अंपायर Claire Polosak की यह नादानी देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाए। Sune Luus 26वें ओवर में एश्ले गॉर्डनर के खिलाफ 33 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

यहां देखें वो वीडियो-

साउथ अफ्रीका महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बोर्ड पर लगाए। मरिजन्ने केप ने सर्वाधिक 75 रन की पारी टीम के लिए खेली।

close whatsapp