ऑस्ट्रेलिया हमेशा निष्पक्ष क्रिकेट खेलता है: एलन बॉर्डर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया हमेशा निष्पक्ष क्रिकेट खेलता है: एलन बॉर्डर

एलन बॉर्डर चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और स्टीव स्मिथ उसी तरीके का क्रिकेट खेलने जिस तरीके का वो अपने समय पर खेलते थे।

Allan Border Australia Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Allan Border Australia Cricket Team (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दुनियाभर के तमाम फैंस इस शानदार टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, एशेज सीरीज के पिछले सत्र को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम किया था।

तमाम लोग जानते हैं कि एशेज सीरीज दोनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है और इसी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने अपना पक्ष रखा है। एलन बॉर्डर चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और स्टीव स्मिथ उसी तरीके का क्रिकेट खेले जिस तरीके का वो अपने समय पर खेलते थे।

इस साल खेले जा चुके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्पिनर्स ने स्टीव स्मिथ के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और उनका विकेट अपने नाम किया था। इस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी अपना अंगूठा ऊपर करके भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की थी। स्टीव स्मिथ ने पहले भी कई बार गेंदबाजों की ऐसे ही तारीफ की है।

एलन बॉर्डर ने द डेली मेल को बताया कि, ‘स्टीव स्मिथ की तरह आप अत्याधिक होने के बिना दोस्ताना प्रतिद्वंदिता रख सकते हैं। हमने उनको ऐसा हमेशा करते हुए देखा है कि वो अच्छी गेंदों की प्रशंसा करते हैं। हम ऑस्ट्रेलिया अलग तरीके का क्रिकेट खेलते हैं, थोड़ा मजबूत लेकिन निष्पक्ष क्रिकेट।’

अगर आपको खेल खेलना है तो सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेले: ब्रैंडन मैकुलम

इंग्लैंड टेस्ट टीम की बात की जाए तो टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम का मानना है कि इंग्लैंड के पास बड़े मुकाबलों के लिए क्वालिटी खिलाड़ी हैं। उनकी मानें तो कोई एक क्रिकेट इसलिए खेलता है ताकि वो सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सके।

ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हमारी टीम के पास क्वालिटी खिलाड़ी हैं जो बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया काफी अच्छा प्रतिद्वंदी है। आपको हमेशा सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और आने वाले 2 महीनों तक हम काफी मजबूत टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रहे हैं।’

close whatsapp