ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान दौरे के लिए चार स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों को टेस्ट टीम में किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान दौरे के लिए चार स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों को टेस्ट टीम में किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है। 4 मार्च से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज रावलपिंडी, कराची और लाहौर में खेली जाएगी।

Matt Renshaw and Nic Maddinson (Image Source: Getty Images)
Matt Renshaw and Sean Abbott (Image Source: Getty Images)

ऑस्‍ट्रेलिया की राष्‍ट्रीय चयन पैनल ने आगामी पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए चार खिलाड़ियों को स्‍टैंडबाय के तौर पर चुना है। अगर कोई खिलाड़ी मुख्य टीम से पाकिस्तान दौरे के दौरान चोटिल होता है या कोविड-19 को देखते हुए बीमार पड़ता है तो उसकी जगह इन खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 4 मार्च से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। जॉर्ज बेली ने 9 फरवरी को कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया टीम में पाकिस्तान दौरे के लिए शामिल किया है।

ऑस्‍ट्रेलिया ने हाल ही में एशेज सीरीज जीतने वाली 15 सदस्‍यीय टीम से 14 खिलाड़ियों को पाकिस्‍तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए बरकरार रखा है। वहीं, स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम मैट रेनशॉ, निक मैडिंसन, सीन एबॉट और मार्क स्‍टेकीट है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है। 4 मार्च से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज रावलपिंडी, कराची और लाहौर में खेली जानी हैं। ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगा, जिसकी शुरुआत 29 मार्च से होगी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एकल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी खेला जाएगा, जिसका आयोजन रावलपिंडी में 5 अप्रैल को किया जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान दौरे के लिए चार स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों को किया शामिल

जॉर्ज बेली ने SEN 1170 द रन होम पर कहा, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल ने चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों को कोविड-19 के जोखिम और कुछ घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ आगामी पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए चुना है।

राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैट रेनशॉ और निक मैडिंसन ने बल्‍लेबाजी से उन्हें काफी प्रभावित किया है। साथ ही उन्होंने टेस्‍ट क्रिकेट भी खेला हुआ इसलिए वे पाकिस्तान दौरे के लिए उपयुक्त विकल्प होंगे, और चयन पैनल बल्ले के साथ उनके फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं।

जॉर्ज बेली ने बताया गेंदबाजी मोर्चे के लिए सीन एबॉट और मार्क स्टेकेटी को चुना गया है। वे दोनों अलग-अलग समय पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रहे हैं, लेकिन अभी उनका टेस्ट डेब्यू करना बाकी है। उन्होंने कहा कि अगर उन चार में से किसी को भी पाकिस्तान में अवसर मिलता है, तो उन्हें पूरा विश्वास है कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान) , मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

रिजर्व खिलाड़ी: मैट रेनशॉ, निक मैडिंसन, मार्क स्टेकेटी, सीन एबॉट।

close whatsapp