श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 16-सदस्यीय टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 16-सदस्यीय टीम का ऐलान

जस्टिन लैंगर सहित दो बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे श्रीलंका सीरीज का हिस्सा। बेन मैकडरमोट ने की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी।

Australia cricket team. (Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images)
Australia cricket team. (Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 25 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 11 फरवरी से 20 फरवरी के बीच तीन शहरों में खेली जाएगी।

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में एशेज खेलने वाले पांच खिलाड़ी- पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड को शामिल किया गया हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर एशेज सीरीज अपने नाम की हैं।

हालांकि, पाकिस्तान के आगामी दौरे को देखते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने अपने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और आलराउंडर मिचेल मार्श को श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में आराम दिया है।

बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरिकेन्स के लिए शानदारी बल्लेबाजी करने के बाद बेन मैकडरमोट को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टी20 में वापस बुलाया गया हैं। मैकडरमोट ने बीबीएल 2021-22 में 577 रन बनाये हैं।

बेन मैकडरमोट ऑस्ट्रेलिया वापसी के लिए तैयार

ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी के कॉल के बाद मैकडरमोट ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा वह पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए शायद तैयार नहीं थे, लेकिन अब वह पूरी तरह तैयार महसूस कर रहे हैं, और उन्हें यह भी लगता हैं कि वह अब अपने खेल के शीर्ष पर हैं। मैकडरमोट ने आखिरी T20I बांग्लादेश के खिलाफ 2021 में खेला था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल के चैयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा, “यह टीम इस साल के अंत में घर पर ICC T20 वर्ल्ड कप खिताब को बचाने की तैयारी शुरू करेगी और इसमें ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हैं जिनके पास मजबूत विपक्ष के खिलाफ इन पांच मैचों में प्रभावित करने का बेहतरीन मौका है।”

बता दें, इस साल मार्च में होने वाले पाकिस्तान दौरे की तैयारी में व्यस्त होने के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20I सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर 3 टेस्ट, 3 एकदिवसीय मैच और एक T20I मैच खेलेगी।

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में लैंगर की अनुपस्थिति में एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बागडोर संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टी20I सीरीज के सभी 5 मैच 11 से 20 फरवरी के बीच सिडनी, कैनबरा और मेलबर्न में खेले जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच, एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा।

close whatsapp