ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने की स्पिनर्स की तारीफ, कहा- युवा गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने की स्पिनर्स की तारीफ, कहा- युवा गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया 

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने कहा कि अब खेल कई मायनों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Daniel Vettori of New Zealand
Daniel Vettori of New Zealand . (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर्स के आगे टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज रन बनाने के लिए मौके की तलाश में दिखे लेकिन ऑस्ट्रलिया के गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया।

वहीं तीसरे टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले नाथन लियोन ने अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, उनके अलावा मैथ्यू कुह्नमैन और टॉड मर्फी जैसे नए खिलाडियों ने भी अपने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण काफी ध्यान आकर्षित किया। बता दें तीसरे टेस्ट में, मर्फी और कुह्नमैन ने पहली पारी और दूसरी पारी में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया था।

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, ऐसे सतह पर खेलना वाकई चुनौतीपूर्ण होता है। यह उम्मीद रहती है कि आप अपना अच्छा दें और हर गेंद पर विकेट निकाले। मुझे लगता है कि इस श्रृंखला में अब तक सभी स्पिनर्स उन उम्मीदों को पूरा करने में सफल भी रहे हैं।

टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन ने की शानदार गेंदबाजी-डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन की तारीफ करते हुए कहा कि, दोनों ने ही काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने आगे कहा कि, “टॉड के पास वह स्किल है कि वह एक रक्षात्मक गेंदबाज भी साबित हो सकते हैं और वह एक विस्फोटक गेंदबाज की भी भूमिका निभा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ज्यादा अनुभव नहीं होने के बाद भी इन कठिन परिस्थितियों में स्पिनर्स ने जिस हिसाब से गेंदबाजी की वो काफी प्रभावशाली रहा। उसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम यह टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही। डेनियल विटोरी ने पहले और आज के भारतीय विकेटों के बीच के अंतर के बारे में बात करते हुए कहा कि अब काफी बदलाव आया है। अब खेल कई मायनों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

close whatsapp